14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका करोड़ों राशि लेकर फरार

राशि ले कर फर्जी रसीद दी, नहीं जमा कराया खाते में पैसा जीतापुर (मधेपुरा) : सदर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के नेहालपट्टी गांव के भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका द्वारा स्थानीय खाताधारकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. लोगों का आरोप है कि उनके द्वारा जमा […]

राशि ले कर फर्जी रसीद दी, नहीं जमा कराया खाते में पैसा
जीतापुर (मधेपुरा) : सदर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के नेहालपट्टी गांव के भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका द्वारा स्थानीय खाताधारकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. लोगों का आरोप है कि उनके द्वारा जमा की जा रही राशि के बदले उन्हें फर्जी रसीद दी जा रही थी. शक होने के बाद जब पूछताछ शुरू हुई, तो ग्राहक केंद्र की संचालक नंदनी कुमारी पति रंजीत मिश्र होली से पहले पूरे परिवार के साथ फरार हो गयी.
सदर प्रखंड के नेहालपट्टी गांव में पिछले तीन वर्षो से भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन संचालक नंदनी कुमारी कोड संख्या- 8521130005 नाम से किया जा रहा है. इसमें लगभग चार से पांच हजार खाता खुला हुआ था. स्थानीय तीन पंचायत मुरहो, राजपुर, मानिकपुर के हजारों लोगों द्वारा इस केंद्र में पेंशन, इंदिरा आवास, छात्रवृत्ति, मनरेगा सहित विभिन्न सरकारी योजना का खाता खोला गया.
पीड़ित ग्राहकों ने बताया कि नंदनी कुमारी का पति रंजीत मिश्र ही केंद्र संचालित करता था,वह ग्राहकों को कभी डुप्लीकेट पासबुक दे देता था और रुपये जमा करने पर अपने हस्ताक्षर वाला रसीद दे देता था. स्थानीय लोगों के खाते में जमा करने के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार है.
थाना में दिया गया था आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई : इस संबंध में लोगों ने बताया कि कई बार थाना में आवेदन भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में खाताधारी लाजवंती देवी, लखन यादव, यशोदा देवी, ब्रह्मदेव शर्मा, कल्याण झा, मनोज झा, रघुवंश मिश्र, सोनी देवी, लता देवी, नीतू देवी, शत्रुघ्न मिश्र, नीरज मिश्र, इंदु देवी सहित अन्य ने बताया कि लगभग पांच करोड़ रुपये लेकर ग्राहक सेवा केंद्र से फरार हो गया. इस संबंध में एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के एरिया को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि केंद्र की संचालक की तबियत खराब होने के कारण तत्काल ग्राहक सेवा केंद्र बंद है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें