28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 पेटी विदेशी शराब जब्त

मुरलीगंज : मुरलीगंज जयरामपुर महावीर चौक स्थित विदेशी शराब दुकान के समीप बुधवार कि रात करीब 11 बजे टैक्टर नंबर बीआर 43 जी-3066 पर लदे कई ब्रांडों के लगभग 25 पेटी विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने अनुज्ञप्तिधारी शराब बिक्रेता राणा सिंह राणा, जगदीश मंडल, अवध बिहारी सिंह व अशोक […]

मुरलीगंज : मुरलीगंज जयरामपुर महावीर चौक स्थित विदेशी शराब दुकान के समीप बुधवार कि रात करीब 11 बजे टैक्टर नंबर बीआर 43 जी-3066 पर लदे कई ब्रांडों के लगभग 25 पेटी विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने अनुज्ञप्तिधारी शराब बिक्रेता राणा सिंह राणा, जगदीश मंडल, अवध बिहारी सिंह व अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है. दूसरी ओर गिरफ्तार शराब दुकानदार राणा सिंह राणा ने बताया कि बुधवार कि रात्रि दुकान बंद करने के बाद दुकान मे ही शराब कि पेटी का मिलान कर रहे थे. इस बीच थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल साथ दुकान के पास आया और तानासाही रवैया व गाली ग्लोज देते हुए जबरन हम लोगों को पकड़ लिया. साथ ही

अलग अलग ब्रांडों के लगभग 24-25 विदेशी शराब की पेटी को जब्त कर लिया. जबकि 1 अपै्रल से शराब दुकान भी बंद होता. इसलिए बचे हुए शराब के पेटी का मिलान कर रहे थे. क्योकि 31 मार्च को उत्पाद विभाग के मजिस्ट्रेट को सभी बचे हुए शराब को सौंपना था. अनुज्ञप्तिधारी राणा सिंह राणा ने यह भी बताया कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एएसआई दिनेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ आए हुए थे. उनका कहना था कि 10 बजे रात्रि के बाद शराब बेचना कानूनी जूर्म है. इसको अवैध माना जाता है। इसी के तहत शराब जब्त कर आप चारों लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

जानकारी के लिए थानाध्यक्ष राजेश कुमार से पुछा गया तो उन्होने 1 बजे एएसपी के प्रेस वार्ता कि बात कही थी. लेकिन 1 बजे पुन: फोन पर संमर्क किया गया तो, उन्होंने बताया कि एएसपी साहब के नही आने से प्रेस वार्ता नही होगा. विशेष जानकारी चाहिए तो थाना आकर ले जाये. थाना पहुँचने के बाद सरकारी मोबाईल पर संपर्क किया गया तो वह मोबाईल एएसआई बाल्मिकी प्रसाद के पास था. मामले के संबंध मे श्रीप्रसाद ने बताया कि साहब सोने गये है.

अगर नीजी नंबर है तो संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर ले. यही नही जिस कमरे मे जब्त शराब रखा गया था. उसे खोलने के लिए मुंशी से आग्रह किया गया तो उन्होने बताया कि साहब के पास ही उस कमरे का चाभी है. हमलोग इस संबंध कुछ नहीं बता सकते है. आखिर एैसा क्या हुआ थानाध्यक्ष सरकारी मोबाईल एएसआई को थमाकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

आधी रात से लागू होगा शराबबंदी नियम. मधेपुरा. गुरुवार के आधी रात के बाद जिले में शराब बंदी कानून सख्ती के साथ लागू किया जायेगा. जिला प्रशासन ने इस बाबत सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को कई विशेष निर्देश दिये है. गुरुवार की रात बिक्री का समय समाप्त होने के बाद अधिकारी सभी दुकानों पर जा कर दुकान में बचे शराब के स्टॉक को नस्ट करेंगे. वहीं विदेशी शराब के दुकानों में बचे हुए शराब के स्टॉक को सील बंद कर सूची बनाई जायेगी. इस अवशेष स्टॉक को बीएसवीसीएल द्वारा वापस क्रय किया जायेगा. वहीं देशी शराब को अधिकारी अपने सामने में नष्ट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें