17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी . जिले भर में पुलिस कर रही है छापेमारी

भारी मात्रा में शराब जब्त,सात धराये शराबबंदी को लेकर पुिलस ने भर में छापेमारी अिभयान चला रखी है. इस दौरान पुिलस ने शंकरपुर व मुरलीगंज में भारी मात्रा में शराब जब्त की. इसके आलावा पुिलस ने सात लोगों को अवैध रूप से शराब रखने पर गिरफ्तार किया. शंकरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर […]

भारी मात्रा में शराब जब्त,सात धराये

शराबबंदी को लेकर पुिलस ने भर में छापेमारी अिभयान चला रखी है. इस दौरान पुिलस ने शंकरपुर व मुरलीगंज में भारी मात्रा में शराब जब्त की. इसके आलावा पुिलस ने सात लोगों को अवैध रूप से शराब रखने पर गिरफ्तार किया.
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही में बुद्धवार की रात्रि शंकरपुर पुलिस दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में तीन व्यक्तियों के साथ देसी शराब जब्त किया है. जानकारी के अनुसार लाही के मनोहर यादव के घर मे पुलिस निरीक्षक रमेशचंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में शंकरपुर थाना अध्यक्ष अनंत कुमार व कमांडो दस्ता विपीन कुमार के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान घर में रखे चार हजार दस बोतल चार सौ एमएल की शराब बरामद की गयी.
वहीं गृह स्वामी मनेाहर यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं गाढ़ा रामपुर के मिश्रीलाल सरदार के घर में भी पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी. मिश्रीलाल सरदार के घर और मवेशी घर से छह सौ बीस बोतल देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही गृह स्वामी मिश्रीलाल सरदार और राजू सरदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
शराब बरामगी को लेकर बृहस्पतिवार को एएसपी राजेश कुमार ने थाना में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा नये शराब बंदी कानून बंदी के आलोक में पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर शराब के अबैध कारोबारी की धर पकर एवं शराब बरामद्गी हेतु मुहिम चलाया गया है. इसी आलोक में गुरूवार की रात्री पुलिस निरिक्षक रमेष चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में लाही गॉव और गाढ़ा रापुर गॉव में छापेमारी किया गया जिसमें 4700 बोतल चार सौ एमएल की देशी शराब के साथ शराब के अवैध कारोबारी मिश्रीलाल सरदार, अर्जुन सरदार और मनोहर यादव को भी गिरफ्तार किया गया है
जिसमें कांड संख्या 29/16 में मिश्रीलाल सरदार और राजू सरदार को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं कांड संख्या 30/16 में मनोहर यादव, अर्जुन यादव, एवं अरविन्द्र यादव को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें तीन गिरफतार अभियुक्त मनोहर यादव , मिश्रीलाल सरदार,एवं राजू सरदार को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. टीम में कमांडो विपिन कुमार, गुड्डु , मनोज, डब्लू, अभिमन्यु, वकील, अजय, चन्देष्वर सिंह, मनोज, श्रवन, रमेष पासवान के अलावे शंकरपुर थाना के सभी पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें