27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार से ज्ञान में होता है इजाफा

जिला मुख्यालय स्थित प्राधी यादव हॉस्पीटल के समीप ह्दय रोग, किडनी रोग व डॉयविटीज रेटिनोपेथिक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ गदाधर प्रसाद पांडेय, डॉ अरुण मंडल, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य डॉक्टरों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया. मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित […]

जिला मुख्यालय स्थित प्राधी यादव हॉस्पीटल के समीप ह्दय रोग, किडनी रोग व डॉयविटीज रेटिनोपेथिक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ गदाधर प्रसाद पांडेय, डॉ अरुण मंडल, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य डॉक्टरों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया.

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित प्राधी यादव हॉस्पीटल के पास आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए सीएस ने कहा कि सेमिनार के आयोजन से डॉक्टरों को नई जानकरियां प्राप्त होती हैं. साथ ही डॉक्टरों के ज्ञान में वृद्धि होती है. वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉॅ अरुण मंडल ने कहा की विज्ञान तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस प्रकार की क्रिया से डॉक्टरों के ज्ञान में इजाफा होती है.

साथ ही डॉक्टर अपडेट होते हैं. मौके पर डॉॅ विपिन कुमार ने हर्ट फेलियोर पर चर्चा की. साथ ही नई तकनीक एनजीओ ग्राफीक व एनजीओ प्लासटिक पर चर्चा की. डॉॅ अरविद सर्राफ ने इमरजेनसी हर्ट अटेक पर विस्तृत चर्चा की. वहीं कार्यक्रम में डॉॅ विजय शंकर ने किडनी फेल्यियोर चर्चा की. इसमें पैन किलर दवाइयां के अनावश्यक सेवन से किडनी पर होने वाले दुस्प्रभाव पर चर्चा की वहीं डॉ अमित अंनद ने कहा कि डॉयविटीज से ग्रसित लोगो में से 20 प्रतिशत मरिजों को डॉयविटीज रेटिनोपेथिक बीमारियां हो जाती है.
अत: ऐसे लोगों को काम से काम साल में एक बार आंख के परदे की जांच करवा लेना चाहिए. वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता मधेपुरा आईएमए अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने की. वहीं मंच का संचालन व स्वागत भाषण डॉ अमित आंनद ने की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिलीप कुमार सिंह ने पढ़ा. वहीं मौके पर डॉ आलोक निरंजन, डॉ पीके मधुकर, डॉ फुल कुमार, डॉ पीके मल्लिक, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ एसएन यादव, डॉ वरूण कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ आरके पप्पू, डॉ बीएन भारती, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अंजनी कुमार, सहित दजर्ना डॉक्टर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें