Advertisement
शिक्षा का कोटा की तर्ज पर होगा विकास
बाबा सिंहेश्वर महाविद्यालय में मंत्री व विधायकों का हुआ भव्य सम्मान समारोह में वित्त रहित शिक्षकों ने न्याय दिला कर दशा सुधारने की मांग की सिंहेश्वर : प्रदेश में गरीबों की सरकार है एक ऐसी सरकार जो हर वक्त गरीबों के उत्थान को ध्यान में रख कर अपना प्रत्येक नीती तय करती है. वित्त रहित […]
बाबा सिंहेश्वर महाविद्यालय में मंत्री व विधायकों का हुआ भव्य सम्मान
समारोह में वित्त रहित शिक्षकों ने न्याय दिला कर दशा सुधारने की मांग की
सिंहेश्वर : प्रदेश में गरीबों की सरकार है एक ऐसी सरकार जो हर वक्त गरीबों के उत्थान को ध्यान में रख कर अपना प्रत्येक नीती तय करती है. वित्त रहित शिक्षक और कर्मियों की समस्या नई नहीं है. सरकार वित्त रहितों के दुख और परेशानी को भली भांति जानती है जब तक वित्तरहितों के साथ न्याय नहीं होगा.
तक विकसित बिहार का सपना मूर्तरूप नहीं ले सकता. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा सिंहेश्वर कॉलेज परिसर में उपरोक्त बातें बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्र शेखर ने कही.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कार्यकाल के दौरान मधेपुरा को कोटा के तर्ज पर शिक्षा का हव बनाया जायेगा. वित्त रहित शिक्षकों के जीवन को सवांरने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कर हर संभव प्रयास किया जायेगा. सिंहेश्वर महा विद्यालय द्वारा सोमवार को भव्य समारोह आयोजित कर बिहार सरकार के आपदा मंत्री सहित आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद डा संजीव कुमार सिंह सहित सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव का नागरिक सम्मान किया गया.
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए महा विद्यालय के प्राचार्य डा सुनील कुमार ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर फुल माला से लाद कर स्वागत किया. महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि सिमित संसाधन और खाली पेट रह कर वित्त रहित शिक्षक और कर्मी समाज निर्माण की दिशा में अपना जीवन न्योछावर कर रहे है.
अब वक्त है सरकार को वित्त रहितों को वित्त सहित कर हमारे जीवन को सवांरने की. मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मधेपुरा विकास के राह पर अग्रसर है. आने वाले समय में मधेपुरा शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अपना स्थान बना लेगा.
वित्तरहित शिक्षकों एवं कर्मियों के प्रति भी सरकार सोच रही है. विधान पार्षद डा संजीव कुमार सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षक और कर्मी धैर्य रख कर अपने कर्तव्य का पालन करें. आने वाला समय सुखद भविष्य का संकेत दे रहा है. मौके पर जदयू के जिला संगठन प्रभारी अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान बाबू ने कहा कि वित्तरहित शिक्षक और कर्मी उस हवन कुंड की तरह है जो खुद तपिश झेल कर पूरे वातावरण को पवित्र करती है.
समारोह को सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव सहित सहरसा के जदयू संगठन प्रभारी विजेंद्र नारायण यादव, राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, राजद नेता तेजनारायण यादव, जदयू नेता भूवनेश्वरी यादव, अशोक साह, मनोज यादव, राजद नेता डा राजेश रतन मुन्ना, संतोष यादव, रविशंकर उर्फ पिंटू यादव सहित अन्य गणमान ने संबोधित किया. मौके पर प्रो मन्ना गुप्ता, उदय कुमार, नरेश कुमार निराला, महाविर पोद्दार, शैलेंद्र सिंह, संतोष कुमार, श्यामल यादव, रोमा यादव, शत्रुघ्न यादव, गजेंद्र यादव, मो अब्दुल गफ्फुर, उपेंद्र यादव, रामु यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement