कुमारखंड : नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय शिक्षा सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला देवी ने किया. कार्यक्रम का अध्यता प्रखंड राष्ट्रीय युवा कोर अमित कुमार ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन को सार्थक बनाती है. हम सबों का जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है.
वहीं मुख्य कार्यक्रम को समन्वयक जानेश्वर शर्मा के अध्यक्षता में प्ररेक टोला सेवक और तालीमी मरकज के स्वंय सेवक बताया कि 12 फरवरी तक मद्य निषेध नारा लेखन के कार्य को संपन्न कराया जायेगा. इस दौरान सरकरी भवन सामुदायिक भवन, विद्यालय भवन, प्रखंड कार्यलय भवन, थाना अस्पताल आदि सभी सार्वजनिक भवन में स्लोगन लिखने की बात कही गई. मौके प्रखंड समन्वयक गजाधर ऋषिदेव, अनिल यादव, इंद्रदेव यादव, प्रभाकर वालेश्वर यादव, प्रदीप सरदार, मनोज सहित सभी प्रेरक टोला सेवक और तालमी मरकज के सदस्य मौजूद थे.