होल्डिंग टैक्स जमा करने के बावजूद समाहरणालय, मधेपुरा जिलाधिकारी आवास व जिला अतिथि गृह पर बकाया दिखाने पर डीएम नप के कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा स्पष्टीकरण
Advertisement
नगर परिषद पर गरमाये डीएम
होल्डिंग टैक्स जमा करने के बावजूद समाहरणालय, मधेपुरा जिलाधिकारी आवास व जिला अतिथि गृह पर बकाया दिखाने पर डीएम नप के कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा स्पष्टीकरण मधेपुरा : समाहरणालय, मधेपुरा जिलाधिकारी आवास एवं जिला अतिथि गृह पर नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स का बकाया दर्शाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है. जिलाधिकारी मो सोहैल […]
मधेपुरा : समाहरणालय, मधेपुरा जिलाधिकारी आवास एवं जिला अतिथि गृह पर नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स का बकाया दर्शाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है. जिलाधिकारी मो सोहैल ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन को पत्र लिखते हुए नप कर्मियों की कार्यशैली लापरवाही और कर्तव्यहीनता का द्योतक बताते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछा है. पत्रांक 30 दिनांक 06.02.2016 में डीएम ने कहा है कि नगर परिषद द्वारा समाहरणालय जिलाधिकारी आवास एवं जिला अतिथि गृह के वित्तीय वर्ष 2015-16 में होलडिंग टैक्स मद की राशि का डिमांड अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि जिला नजारत कार्यालय मधेपुरा द्वारा समाहरणालय होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि एक लाख 26 हजार आठ सौ रुपये का भुगतान दिनांक 11 मार्च 2015 को रसीद संख्या 6218 एवं जिलाधिकारी आवास के होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि 23 हजार 133 रुपये का भुगतान 11 मार्च 2015 को रसीद संख्या 6217 द्वारा किया जा चुका है.
डीएम ने कहा कि नगर परिषद ने इस जमा राशि का सामंजन नहीं किया है. जिसके कारण अभी तक यह राशि नगर परिषद के रजिस्टर में बाकाया दिखाया जा रहा है. इससे नगर परिषद के कर्मियों के कार्यशैली में लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं कर्तव्यहीनता का बोध होता है. डीएम ने निर्देश दिया कि पत्र प्राप्त के 24 घंटे के भीतर अपना स्ष्टीकरण समर्पित करें कि समाहारणालय, डीएम आवास के बकाये होल्डिंग टैक्स की राशि जमा करने के बावजूद सामंजन क्यों नहीं किया गया है तथा इसके लिए दोषी कौन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement