21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब छात्रों को शक्षिा देना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि: मंत्री

गरीब छात्रों को शिक्षा देना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि: मंत्री – शिक्षाविद्, समाजसेवी सह राजनेता आरपी यादव की मनायी गयी 79 वीं जयंती- आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने आरपी यादव के जीवन पर डाला प्रकाश फोटो- मधेपुरा 15 कैप्शन- महान शिक्षाविद आरपी यादव के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते मंत्री प्रो चंद्रशेखर प्रतिनिधि, […]

गरीब छात्रों को शिक्षा देना ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि: मंत्री – शिक्षाविद्, समाजसेवी सह राजनेता आरपी यादव की मनायी गयी 79 वीं जयंती- आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने आरपी यादव के जीवन पर डाला प्रकाश फोटो- मधेपुरा 15 कैप्शन- महान शिक्षाविद आरपी यादव के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते मंत्री प्रो चंद्रशेखर प्रतिनिधि, मधेपुरा महान शिक्षाविद्, समाजसेवी सह राजनेता आर पी यादव की 79 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर गुरूवार को शिवनंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. जयंती समारोह के उद्घाटन पर सबसे पहले अतिथियों ने आरपी यादव के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने आरपी यादव के सामाजिक राजनैतिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में किये गये कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आरपी बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि इस क्षेत्र के गरीब व कमजोर तबके के छात्रों को सही शिक्षा व दिशा प्रदान की जाये. उन्होंने कहा कि आरपी बाबू का योगदान शैक्षणिक एवं रचनात्मक दोनों दृष्टिकोणों से अविस्मरणीय है. वे जिले के चतुर्दिक विकास की दिशा में उत्साह पूर्वक अति सक्रिय थे. आरपी यादव समाज में सामाजिक समरसता के पक्षधर थे. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद द्वारा स्थापित शिव नंदन प्रसाद मंडल विधि महाविद्यालय हजारों शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. मौके पर आरपी यादव मेमोरियल डिग्री इंविनिंग कॉलेज का प्रस्ताव रखा गया.जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी जी ने आरपी यादव को कर्मयोगी जीवंत व्यक्त्वि का अप्रितम यौद्वा बताया. उन्होंने कहा कि आरपी यादव अथक परिश्रम, लगन और चारित्रिक गुणों के कारण जीवन यात्रा के तमाम अवरोधों को पार करते हुए शिक्षा जगत में गरिमामय पद को सुशोभित करते हुए उन्होंने अपने जीवन यात्रा को विराम दिया था. उन्हें सामाजिक समरसता में अटूट विश्वास था. यहीं कारण है कि सभी जाति और धर्म के लोगों को उनके प्रति अगाध श्रद्धा है.उन्होंने कहा कि वे आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके उच्च और सात्विक विचार, उनकी सेवा भावना और कर्तव्य बोध हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. मौके पर भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेंद्र बाबू कोसी के धरती पर सदा श्रद्धा पूर्वक याद किये जायेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलानुशासक डा बीएन विवेका ने कहा कि राजेंद्र बाबू आध्यात्मवादी थे. ईश्वर में उनकी पूर्ण आस्था थी. यही कारण है कि वे अपने वक्तृता में सदैव वेद, उपनिषद् एवं गीता का उदाहरण देते थे. डा श्यामल किशोर यादव ने कहा कि राजेंद्र बाबू जीवन के अंतिम चरण में भी वे आध्यात्मिक पुस्तकों के अनुशीलन में निरत रहते थे. इस दौरान बीएनएमयू के सिंडिकेट सदस्य प्रो सत्यजीत यादव, प्रो विजेंद्र नारायण यादव, राजद जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव व प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव, प्रो अरूण कुमार, प्रो अशोक कुमार यादव, प्रो देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला. डाॅ एनके निराला, डाॅ प्रमोद , आनंद मंडल, सूजीत मेहता, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ चौहान, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, नगर अध्यक्ष युगल पटेल, डाॅ जवाहर पासवान, डाॅ परमानंद यादव, विवि कुलानुशास डाॅ बीएन विवेका, डाॅ शिव नारायण यादव, डाॅ सत्यजीत यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें