मुनष्य को वियोग के साथ योग करना जरूरी फोटो -मधेपुरा 03, 04कैप्शन – प्रवचन देते बाबा एवं उपस्थित सत्संग प्रेमी प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के कठौतिया ग्राम में गुरूवार को संपन्न हुई. हरिद्वार संतमत के प्रवक्ता सत्यानंद जी ने अपने प्रवचन में कहा कि ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान है़ उन्होंने कहा कि मनुष्य की मौत निश्चित है़ इसके लिए मुनष्य को वियोग के साथ योग करना जरूरी है. परमात्मा को आप प्रेम से पा सकते हैं पाखंड से नहीं़ वासना के कारण परमात्मा से योग्य करने के बाद ही मनुष्य का जीवन सही मायने में सफल होगा़ जो पाप करते रहेंगे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति करनी होगी़ जिसके पास जितना ज्ञान है वह उतना ही सुखी है़ ज्ञानी मनुष्य को ही शांति प्राप्त होता है़ मनुष्य मूलत: दो कर्म करता है पाप और पुण्य़ हमेशा मनुष्य को पुण्य कार्य करने की भागी बनाना चाहिए़ उन्होंने कहा कि मनुष्य को ऐसे वचन बोलना चाहिए जो दूसरे को अच्छा लगे़ अगर द्रौपति दुयार्ेधन को अंधे का बेटा अंधा नहीं कहती तो आज महाभारत का स्वरूप देखने को नहीं मिलता़ वहीं उन्होंने कहा कि तीर तलवार का घाव तो भर जाता है परंतु वचन बोली के घाव कभी नहीं भरते हैं़ इसलिए मनुष्य को अपने वाणी पर संयम बरतना चाहिए़ मनुष्य का शरीर पांच तत्व से बना होता है़ संसार भी पांच तत्वों का होता है़ जिन्हें आत्म ज्ञान हो जाता है उसे संसार और शरीर दोनों का ज्ञान हो जाता है़ वहीं मुक्तानंद बाबा, शिवानंद बाबा, ने प्रवचन दिये. मौके पर आयोजन कर्ता दरोगी प्रसाद यादव, जगदीश यादव, सत्यनारायण मंडल, पंचायत समिति दिलीप कुमार, राम कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मुनष्य को वियोग के साथ योग करना जरूरी
मुनष्य को वियोग के साथ योग करना जरूरी फोटो -मधेपुरा 03, 04कैप्शन – प्रवचन देते बाबा एवं उपस्थित सत्संग प्रेमी प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के कठौतिया ग्राम में गुरूवार को संपन्न हुई. हरिद्वार संतमत के प्रवक्ता सत्यानंद जी ने अपने प्रवचन में कहा कि ज्ञान के बिना मनुष्य पशु के समान है़ उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement