चार से पांच चरणों में होगी इंटरस्तरीय एसएससी परीक्षा आयोग के संयुक्त सचिव ने कहा, कदाचार मुक्त परीक्षा होगी प्राथमिकता प्रतिनिधि, सहरसा सदर राज्य सरकार द्वारा इंटरस्तरीय 12 हजार पदों के लिए फरवरी से मार्च महीने के बीच में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है. कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित करने के उद्देश्य से मंगलवार को राज्य कर्मचारी चयन आयोग के संयुक्त सचिव योगेंद्र राम ने प्रमंडलीय कार्यालय वेश्म में तीनों जिले के शिक्षा अधिकारी व परीक्षा केंद्र अधीक्षक के साथ परीक्षा आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया. संयुक्त सचिव श्री राम ने बताया कि 12 हजार इंटरस्तरीय पदों को भरने के लिए 18 लाख आवेदक इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की काफी संख्या को देखते हुए उक्त परीक्षा को चार से पांच चरण में आयोजित करने की बात कही. श्री राम ने बताया कि कोसी क्षेत्र के सहरसा में उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए 19, मधेपुरा में 17 व सुपौल में नौ परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां पांचों चरण में परीक्षा आयोजित किया जायेगा. परीक्षा की तिथि पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फरवरी से मार्च महीने तक प्रत्येक रविवार के दिनों परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा की जायेगी. उन्होंने बताया कि इन दिनों परीक्षा संचालन में यदि कोई दिक्कत आती है तो अप्रैल-मई तक यह परीक्षा संचालित कर पूरा किया जायेगा. परीक्षा की तैयारी को लेकर कोसी प्रमंडल से प्रमंडलस्तरीय बैठक की शुरुआत की गयी है. सभी प्रमंडलों में बैठक के बाद जल्द ही परीक्षा की सफल आयोजन के लिए प्रमंडलस्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा. ताकि परीक्षा नियंत्रकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े. परीक्षा की तिथि घोषित होते ही जल्द ही प्रवेश पत्र को बेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. इससे सभी आवेदकों को पता चल जायेगा कि किसका परीक्षा किस जगह व किस तिथि पर लिया जायेगा. मालूम हो कि फरवरी 2015 में तीन हजार से ऊपर स्नातक स्तरीय पदों के लिए आयोग द्वारा दो चरणों में परीक्षा ली गयी थी. इसका परीक्षाफल भी जल्द ही प्रकाशित करने की बात संयुक्त सचिव ने कही. मालूम हो कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटर व स्नातक स्तरीय पदों के लिए एक सितंबर 2014 को ऑनलाइन विज्ञापन निकालने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे. इस तरह वर्ष 2016 में इंटरस्तरीय परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद कई प्रतिक्षारत सफल बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलने वाला है. बैठक में स्थापना उपसमाहर्ता भीम प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-परीक्षा 20- परीक्षा के संबंध में जानकारी देते एसएससी के संयुक्त सचिव योगेंद्र राम
BREAKING NEWS
चार से पांच चरणों में होगी इंटरस्तरीय एसएससी परीक्षा
चार से पांच चरणों में होगी इंटरस्तरीय एसएससी परीक्षा आयोग के संयुक्त सचिव ने कहा, कदाचार मुक्त परीक्षा होगी प्राथमिकता प्रतिनिधि, सहरसा सदर राज्य सरकार द्वारा इंटरस्तरीय 12 हजार पदों के लिए फरवरी से मार्च महीने के बीच में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है. कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement