क्रिकेट टूर्नामेंट में तिनकोनमा की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 05कै प्शन – ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड के दिव्य कबीर संस्थान साहेबगंज इटहरी के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच का फाइनल स्थानीय टीम इटहरी एवं तिनकोनमा के बीच खेला गया। जिसमे तिनकोनमा टीम विजयी हुआ. विजेता व उपविजेता टीम को शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य विश्वजीत कुमार पिंटु ने कप प्रदान किया. मौके कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि खेल मैदान को अनुशासन का संस्थान मना गया है. जहां सभी खिलाड़ी अनुशासन मे रहकर जीतने का संघर्ष करते है. उन्होंने कहा कि खेल एकता और भाई चारे का पैगाम देता है. इससे पूर्व टॉस जीतकर मां काली क्रिकेट क्लब तिनकोनमा के खिलाड़ीयों ने 19.4ओवर मे सभी विकेट खोकर 138 रन बनाये. जिसके जवाब में उतरी साहेबगंज इटहरी के खिलाडि़यों ने 14़ 2 ऑवर मे मात्र 127 रन पर सिमट गई. मैन ऑफ द मैच तिनकोनमा के गुरूशरण व मेन ऑफ द सीरिज अंकुश आनंद बने. निर्णायक निर्गुन कुमार एवं पर्वत कुमार और उद्घोषक नीतीश कुमार एवं ब्रजेश कुमार ने अहम् योगदान दिया. मौके पर संतोष पासवान, शंकर पासवान, विद्यानन्द प्रसाद यादव, विन्देश्वरी साह, चितना़ पासवान, रमेश पासवान, अभिनन्दन पासवान, अरविन्द पासवान, अशोक पासवान, श्रीचंद साह, विनोद रजक भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्रिकेट टूर्नामेंट में तिनकोनमा की टीम विजयी
क्रिकेट टूर्नामेंट में तिनकोनमा की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 05कै प्शन – ट्रॉफी प्रदान करते अतिथि प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड के दिव्य कबीर संस्थान साहेबगंज इटहरी के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच का फाइनल स्थानीय टीम इटहरी एवं तिनकोनमा के बीच खेला गया। जिसमे तिनकोनमा टीम विजयी हुआ. विजेता व उपविजेता टीम को शिक्षक संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement