18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर में नव साकक्षर महिलाओं ने लिया हस्सिा

अक्षर में नव साकक्षर महिलाओं ने लिया हिस्सा फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – रंगोली दिखाती महिलाएं प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ामुख्यमंत्री अक्षर आंचल के तहत प्रखंड के सभी आठ संकुल में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन संकुल मधुराम मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय श्याम, मध्य विद्यालय राजापुर सरसंडी पर महादलित अतिपिछड़ा एवं अल्प संख्यक […]

अक्षर में नव साकक्षर महिलाओं ने लिया हिस्सा फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – रंगोली दिखाती महिलाएं प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ामुख्यमंत्री अक्षर आंचल के तहत प्रखंड के सभी आठ संकुल में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन संकुल मधुराम मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय श्याम, मध्य विद्यालय राजापुर सरसंडी पर महादलित अतिपिछड़ा एवं अल्प संख्यक नव साकक्षर महिलाओं का मेला उत्थान केंद्र टोला सेवक एवं तालमी मरकज के स्वयं सेवी के द्वारा मेला का आयोजन करवाया गया. जिसमें 15 से 35 वर्षों की नव साकक्षर महिलाओं ने भाग लिया. अक्षर मेला में उपस्थित नव साकक्षर महिलाओं ने अक्षर दौर, साकक्षर्ता गीत, प्रेरणा गीत, कविता आदि से सबों से वाहवाही ली एवं रंगोली बनाकर लोगों को आकर्षित किया. प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी में प्रथम को दीवाल घड़ी, द्वितीय को इमरजेंसी लाइट, एवं तृतीय को टॉर्च व भाग लेने वाली अन्य सभी महिलाओं को सांत्वना पुरुस्कार के रुप मे कापी एवं कलम दिया गया. मेला का उद्घाटन बीआरपी मुरलीघर यादव के द्वारा किया गया. मौके पर केआरपी संजू कुमारी, लेखा समन्वयक नीलम कुमारी, प्रेरक राम शरण यादव, कामेंद्र कुमार, नीरज कुमार, मो नौसाद, ब्रह्मदेव यावद तथा टोला सेवक मुरलीघर, रेणु भारती, मो हाशिम आदि उपस्थित थे. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अक्षर मेले का निरीक्षण प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार के द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें