नहीं मिली स्वीकृति, बैरंग लौटे किसान
Advertisement
कृषि ऋण मेला. कई अंचलों के अंचलाधिकारी व कर्मचारी की मौजूदगी नहीं
नहीं मिली स्वीकृति, बैरंग लौटे किसान मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में कृषि ऋण मेला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले सहित विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण किसानों को बैरंग लौटना पड़ा. कई अंचल के अंचलाधिकारी और कर्मचारी के मौके पर मौजूद नहीं […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में कृषि ऋण मेला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले सहित विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण किसानों को बैरंग लौटना पड़ा. कई अंचल के अंचलाधिकारी और कर्मचारी के मौके पर मौजूद नहीं रहने के कारण किसानों के ऋण की स्वीकृति नहीं मिली.
इस कारण मेला में पहुंचे किसानों को मायूसी हाथ लगी. मौके पर विभिन्न बैंक के प्रबंधक ने कहा कि ऋण के लिए आवदेन पत्र के साथ जमीन की अद्यतन रसीद रहना अनिवार्य है. इसके बिना ऋण की स्वीकृति नहीं दी जा सकती है.
मेले में विभिन्न बैंक ऋण देने के लिए अपना स्टॉल लगाये. जहां किसान अपनी जरूरत के अनुसार भीड़ देखी गयी. मेले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मधेपुरा शाखा में कृषि ऋण योजना के लिए छह फॉर्म जमा किये गये. जिनमें गढिया के पूनम देवी, बालम के लगन यादव कृषि ऋण के लिए चयन किया गया. यूको बैंक द्वारा एक व्यक्ति का चयन किया गया.
जिनमें गोढेला के सूर्यनारायण सिंह का चयन किया गया. इंडियन बैंक के उप शाखा प्रबंधक अनिल कुमार, परमानंद कुमार ने बताया कि कृषि ऋण योजना का 24 फॉर्म जमा हुआ है. फॉर्म के साथ जमीन का करंट रसीद नहीं होने के कारण शाखा में किसानों को बुलाया गया है. जिसमें 20 डेरी के लिए एवं चार केसीसी ऋण के लिए मेले में केनेडा बैंक के फिल्ड ऑफिसर पंकज कुमार ने बताया कि कृषि ऋण के लिए 30 फॉर्म जमा हुआ है.
जिनमें चार डेरी के लिए एवं सात फॉर्म प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से संबंधित है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार के तहत 165 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें डेयरी भी शामिल है. एडीबी शाखा प्रबंधक द्रवीण कुमार ठाकुर ने बताया कि 15 किसानों का कृषि ऋण योजना के तहत ऋण फॉर्म स्वीकृत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement