बाबा नगरी में तैनात दिखे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी इस तरह की लाइव मधेपुरा में कभी नहीं किया गया था, इसलिए कृपया दोनों खबर को जिस पेज पर जगह रहेगा फोटो के साथ बेहतर तरीके से लगाये —— यह खबर पेज छह का लीड होगा —– पेज नंबर तीन के लिए फोटो भेज दिये है, पेज नंबर छह के लिए प्रभात लाइव की फोटो कैप्शन के साथ भेज रहे है—-रूपेश कुमारमधेपुरा.जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर की महत्ता है कि यहां देर रात तक श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. यही कारण है कि बाबा नगरी में रात के समय शहर के लोग चैन की नींद सोते हैं. रात के अंधेरे में प्रभात लाइव सिंहेश्वर बाजार में 11 बजे से शुरू किया गया. रात के 11 बजे थाना परिसर में चहलकदमी देखी गयी. यहां नये वर्ष के अवसर पर सिंहेश्वर मंदिर में होनी वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मंत्रणा कर रहे थे. थानाध्यक्ष के वेशम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी फाइलों में उलझे दिखे. वहीं बगल के कार्यालय में थाना के मुंसी अपने कार्य में मशगुल दिखे. मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि गश्ती निकल गयी है. ओडी ऑफिसर सअनि गुप्तेश्वर पांडे तैयार हो कर पहुंच रहे है. मौके पर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नये साल पर सिंहेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 20 पुरूष एवं 10 महिला पुलिस को लगाया जायेगा. 11:30 में प्रखंड मुख्यालय के सामने अंधेरा छाया हुआ था. वहां से शिवपुरी मोहल्ला जाने वाली सड़क पर दो स्थानीय लोग बातचीत करते. स्थानीय मनोज कुमार झा ने बताया कि वे सोने की तैयारी कर रहे हैं. 11:35 में पानी टंकी चौक पर रात्रि गश्ती वाहन खड़ी थी. पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान भी अपराधिक गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे. 11:40 महावीर चौक से लेकर धन्यवाद गेट तक काफी अंधेरा छाया हुआ था. यहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. 11:45 में न्यास कार्यालय से त्रिशुल चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर दो तीन बाइक सवार युवक को अंधेरे में गतिविधि करते हुए देखा गया. थोड़ी देर के लिए सहमे भी, लेकिन युवकों की टोली वहां से निकली तो आगे बढ़ गये. 11:50 में मंदिर रोड में स्थित होटल की शटर गिर रही थी. मंदिर परिसर में नाग गेट के समीप श्रद्धालुओं का जत्था अलाव सेक रहे थे. 11:55 में हाथी गेट पर सड़क उंची रहने के कारण बाइक बंद हो गयी. वहां दोनों तरफ से ओवर लोड ट्रक निकल रही थी. कुछ देर के लिए यहां जाम भी लग गया. लेकिन एक एक कर सभी ट्रक वहां से धीरे धीरे निकल रही थी. 12:05 में बाजार के मुख्य चौक पर पुलिस पदाधिकारी सूर्य देव प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस के जवान रात्रि गश्ती कर रही थी. 12:10 में बाजार के पैट्रोल पंप के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं सैन्ट्रल बैंक के समीप सुरक्षा के पुख्ता इंतजामत नहीं थे. वहां कोई सुरक्षा प्रहरी नजर नहीं आया. 12:30 में पुन: पैट्रोल पंप से मुख्य चौक होते हुए दुर्गा चौक तक कहीं कोई चौकीदार को नहीं देखा गया. 01:10 में जब पुन: थाना परिसर का जायजा लिया गया तो ओडी ऑफिसर गुप्तेश्वर पांडे के साथ थानाध्यक्ष अपने वेश्म में मौजूद थे. ————————–मुरलीगंज में नींद का हुंकार भर रहे थे खाकी वरदी वाले विजय कुमार/मुकेश मुरलीगंज.थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटना व घने कोहरे के बीच हो रही चोरी की घटना में वृद्धि को लेकर क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है. वहीं स्थानीय प्रशासन व पुलिस के कंधे पर जहां क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा का दायित्व है. लेकिन इस दायित्व के निर्वहन में यदि गौर किया जाये तो कहीं न कहीं खामियां जरूर नजर आती है. आम लोगों के जान माल की सुरक्षा के मदे्दनजर प्रभात खबर ने बुधवार को रात के अंधेरे में प्रभात लाइव किया तो कई तथ्य खुल कर सामने आया. जिससे पता चलता है कि आखिर लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. रात के 11 बजे में मुरलीगंज बाजार से निकल कर घने कोहरे के बीच जब प्रभात खबर टीम सड़क से गुजरते हुए मुरलीगंज थाना पहुंची तो वहां का नजारा कुछ और ही बयां कर रहा था. शहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी जिनके कंधों पर है वे चैन की नींद सो रहे थे. थाना में दो पुलिस कर्मी मौजूद थे. जिनमें एक चौकीदार कमरे में सोया हुआ था. वहीं ओडी ऑफिसर कुरसी पर ही फाइलों के बीच सोये हुए थे. चारों तरफ गौर करने पर पुरा थाना परिसर सुनसान नजर आ रहा था. इसके अलावा थाने में कोई भी कर्मी नजर नहीं आया. थाना प्रभारी राजेश कुमार के अलावा कोई भी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के कर्मी मौजूद नहीं थे. सोये हुए कर्मी को जगाने का प्रयास भी किया, लेकिन 11 बज कर 30 मिनट तक गहरी नींद में हुंकार भर रहे ये खादी वरदी वाले उठने की कोशिश भी न किये. 11 बज कर 35 मिनट पर दुर्गा स्थान चौक बिल्कुल सुनसान दिख रहा था. वहां एक भी चौकीदार मौजूद नहीं था. लेकिन पुलिस जीप के चालक दुर्गा चौक पर जेब में हाथ लिये टहलते नजर आये. 11 बज कर 45 मिनट पर मीडिल चौक पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आये. जबकि मिडिल चौक पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है. साथ ही कई बड़े दुकानें भी मौजूद है. 11:55 में हटिया चौक पहुंचा तो दो चौकीदार नजर आये जो बैठ कर अलाव का सहारा ले रहे थे. हठिया चौक पर स्टेट बैंक का एटीएम एवं बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मौजूद है. 12 बज कर 10 मिनट पर झील चौक पहुंचने पर वहां बैंक का एटीएम तो बंद था, लेकिन उसकी सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही थी. 12 बज कर 15 मिनट पर झील चौक से वापस लौट कर गोल बाजार की और गया तो वहां एक चौकीदार मिला. वहीं दो नेपाली पहरेदार रात्रि गश्त लगा रहे थे. जबकि गोल बाजार मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र का सबसे मुख्य बाजार है. यहां बड़े बड़े प्रतिष्ठान है. स्टेट बैंक का एटीएम है. विगत दिनों गोल बाजार में ही चार दुकानों में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.12:30 में कासी पूर, मसजिद चौक, 12:35 में मुरलीगंज एवं पूर्णिया का सीमावर्ती क्षेत्र यहां दो चौकीदार मौजूद थे. एक आराम से सो रहा था तो दूसरा सोना का प्रयास कर रहा था. वहीं जानकी नगर थानाध्यक्ष देव राज कुमार रात्रि गश्ती करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में देखे गये. 12:50 में सिनेमा हॉल चौक पर पुलिस गश्ती गाड़ी देखी गयी, लाल विक्टा एएसआई वाल्मिकी प्रसाद अपने दो जवान गश्त करते देखे. वहीं चौक पर चौकीदार सोया हुआ था. 12:55 में दो चौकीदार मौजूद थे. वापसी के दौरान व्यवसायी फूलचंद भूत के दुकान के सामने दो होम गार्ड के जवान तैनात दिखे. 01:10 में स्टेशन चौक पर चहलकदमी देख गयी. यात्री कोसी एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रही थी. हालांकि बिहारीगंज ढ़ाला से लेकर स्टेशन तक रास्ता बिल्कुल सुनसान दिख रहा था. कहीं कोई नजर नहीं आ रहा था. सिर्फ चारों तरफ घने कोहरा छाया हुआ था. इस दौरान स्टेशन के आस पास कुछ अपरिचित युवक को देखा गया. 1:30 में स्टेशन से पुन: बाजार होते हुए अपने गंतव्य की और निकलने के दौरान कहीं भी रात्रि गश्ती की गाड़ी नहीं दिखायी दी. वर्जन ——गश्ती गाड़ी को गश्ती के लिए भेज कर आवास पर खाना खाये गये थे. शहर में रात भर गश्ती होती है. जगह जगह पर चौकीदार को सुरक्षा के मद्दनजर लगाया गया है. राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, मुरलीगंज ————————–बुधमा चौक से मीरगंज चौक तक नहीं दिखी पुलिस की गाड़ी फोटो- प्रभात लाइव 18कैप्शन- जीतापुर बाजार में सुनसान पड़ा बाजार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सामने छाया अंधेरा, एनएच 106 पर दूर दूर तक नहीं आया कोई नजर पिंटू जीतापुर सदर थाना क्षेत्र से मुरलीगंज तक जानेवाली सड़क पर दो महत्वपूर्ण बाजार है. जिसमें एक जीतापुर बाजार एवं मीरगंज चौक पड़ता है. लेकिन इस बीच में जब रात के अंधेरे में प्रभात लाइव किया गया तो कहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिखी. रात के 11 बजे प्रभात खबर टीम बुधमा चौक पहुंची. वहां से लाइव शुरू किया गया. बुधमा चौक आदमी तो कोई नजर नहीं आया, लेकिन आधा दर्जन कुत्तों की भोकने की आवाज आ रही थी. प्रभात खबर टीम वहां निकल कर जीतापुर बाजार की तरफ निकल जाती है. 11:40 में जीतापुर बाजार के हबीब चौक पर अंधेरा छाया हुआ था. सभी दुकानें बंद थी.सड़क पर कहीं कोई चहलकदमी नहीं देखी गयी. न ही कोई चौकीदार नजर आया.11:55 में भतखोड़ा बाजार स्थित उत्तर ग्रामीण बैंक के सामने घना अंधेरा छाया हुआ था. यहां पर सभी बड़े प्रतिष्ठानों की दुकानें है. लेकिन बाजार क्षेत्र में कहीं कोई नजर नहीं आ रहा था. एनएच 106 काफी दूर तक सुनसान नजर आया. 12:10 में द्वारका टोला होते हुए नवटोल तक प्रभात लाइव किया गया. इस दौरान सड़क से बड़े बड़े वाहन गुजर रही थी. प्रभात खबर लाइव में देखा गया कि सदर थाना क्षेत्र के बुधमा चौक से नवटोल तक कहीं भी पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं देखी गयी.12:50 में प्रभात खबर टीम मीरगंज चौक पहुंचती है. वहां से कुमारखंड, मुरलीगंज एवं मधेपुरा जाने के लिए अलग अलग तीन रास्ता गुजरती है. इन रास्तों पर कहीं भी पुलिस गाड़ी नहीं देखा गया. —————————-शंकरपुर में सब कुछ भगवान भरोसे निरंजनशंकरपुर. जिले का सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण शंकरपुर आज तक विकास का बाट जोह रहा है. यहां छोटे छोटे उद्यमी व किसान अपनी कड़ी मेहनत व लग्न से जीवन यापन करते है. लेकिन जब अपराधी प्रवृति लोग इनकी गाढ़ी कमाई लूट ले या चोरी कर ले तो इन पर क्या गुजरती होगी यह मानवीय संवेदनशीलता का विषय है. विगत दो तीन माह में थाना क्षेत्र लगातार बढ़ रही अपराधिक वारदात और रात्रि में चोरों के कहर से आम अवाम परेशान है. वहीं स्थानीय प्रशासन लोग की सुरक्षा के बजाय चैन की नींद फरमाते है. बुधवार को रात के अंधेरे में प्रभात लाइव किया तो पुलिस महकमा की सच्चाई उजागर हो गयी. रात के 11 बजे से थाना परिसर से प्रभात लाइव किया गया. जिसमें में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. 11 बज कर 02 मिनट पर थाना पर देखा गया कि सभी कार्यालय सहित कर्मी अपने पदाधिकारी के आवास के दरवाजे बंद पड़े है और पूरा थाना परिसर सुनसान बना हुआ है. थाना परिसर में ही थानाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी बैठने के लिए बनाये गये आवास में एक चौकीदार मच्छरदानी तान कर चैन की नींद सो रहा था. थाना से रात्रि गश्ती के लिए पुलिस वाहन भी निकाला गया था. पुलिस जीप थाने पर ही लगी हुई थी. सभी थाने के कर्मी और पदाधिकारी आराम से सो रहे थे. जबकि रात्रि गश्ती में जमादार रंजीत मिश्रा और ओडी ऑफिसर जमादार नकुल प्रसाद को लगाया गया था. लेकिन ये दोनों पदाधिकारी ड्यूटी करने की बजाय सो रहे थे. रात के 12 बजे पुन: थाना परिसर का जायजा लिया गया तो थाना की स्थिति जस की तस बनी हुई थी, सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सो रहे थे. रात के 12:30 से दो बजे तक जब शंकरपुर मुख्य बाजार का मुआयना किया गया तो बाजार में तैनात सभी चौकीदार बेखबर कंबल ओढ़ कर एक दुकान के आगे आराम से सो रहे थे. वहीं एक प्राइवेट चौकीदार बाजार में पहरा देते देखा गया. जबकि शंकपुर मुख्य बाजार में दो बैंक एसबीआई एवं ग्रामीण बैंक शखा सहित एसबीआई का एटीएम के अलावे पांच ज्वेलरी की दुकान सहित कई अन्य बड़ी दुकान भी है. नींद ले रहे इन्हीं चौकीदार के भरोसे शहर के सभी बैंक शाखा एवं बड़े प्रतिष्ठान का सुरक्षा व्यवस्था है. जबकि पिछले दो तीन महीने में थाना क्षेत्र के मधैली साइफन, शंकरपुर बाजार, गाढ़ा चौक सहित अन्य गांव में भी चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. लेकिन आज तक पुलिस किसी भी चोरी की घटना का उदभेदन करने में सफल नहीं रही. फिर भी पुलिस पुरी रात आराम फरमाती है. वहीं थाना परिसर में घेराबंदी नहीं रहने के कारण वैसे ही थाना परिसर असुरक्षित है, फिर भी थानाध्यक्ष के द्वारा थाना की संपत्ति की अनदेखी कर संतरी डयूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है और संतरी डयूटी नहीं लगाया जाता है.————————आलमनगर में 11 पुलिस कर्मियों के भरोसे है डेढ़ लाख लोगों के भरोसे सुरक्षा व्यवस्था ब्रजेश आलमनगर आलमनगर के लगभग डेढ़ लाख लोगों के सुरक्षा का जिम्मा महज 11 पुलिस कर्मियों पर टिकी हुई है. ऐसे में कोई बड़ी घटना हो जाये तो इतनी बड़ी आबादी की सुरक्षा कैसे कर पायेगी पुलिस यह सवाल आलमनगर थाना क्षेत्र के वासियों के लिए बहुत बड़ा सवाल है. प्रभात की टीम ने बुधवार की रात सवा 11 बजे से पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस क्या कर रही है इसकी पड़ताल की गयी. इस कप कपाती ठंड के बीच घने धुंध के बीच प्रभात खबर की टीम निकल पड़ी. सबसे पहले स्थानीय थाना चौक जो कि सुनसान पड़ा था. 11 : 40 में थाना पहुंचने पर ओडी प्रभारी के रूप में साक्षर सिपाही गौरी शंकर सिंह कुरसी पर कंबल लेकर बैठे नजर आये. कैमरा चमका तो वे चौके और आवाज दिया गया. मीडिया कर्मी को देख कर वे बैठने को बोले. थाना की गश्ती गाड़ी थाना में लगी पड़ी मिली. उनसे जब गश्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गश्ती अभी निकलने वाली है. देर से गश्ती निकलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थाना में ड्राइवर नहीं है. प्राइवेट ड्राइवर से गाड़ी चलवाते है. इसलिए थोड़ी विलंब हो गयी है. थोड़ी देर में गश्ती गाड़ी निकलती है तो उस पर तीन पुलिस कर्मी और एक अधिकारी थे. थानाध्यक्ष के बारे में पूछने पर बताया कि शाम की गश्ती कर आये है क्वाटर में है. ओडी प्रभारी ने बताया कि थाना में मात्र तीन अधिकारी, पांच जिला पुलिस के जवान एवं तीन होम गार्ड के जवान मिला कर कुल 11 पुलिस कर्मी है. इसी से दिन में गश्ती एवं रात की गश्ती सहित अन्य कार्य करवाई जाती है. रात 12:10 मिनट में गश्ती गाड़ी मुख्य बाजार में खड़ी मिली एवं पुलिस कर्मी गाड़ी के बाहर खड़ा था. गाड़ी बैठे पुलिस अधिकारी राजेद्र प्रसाद से जब पूछा गया तो बताया कि आलमनगर सहित आलमनगर इटहरी, कुजौरी एवं चंदसारा तक सभी देखते जाना है. वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर दो चौकीदार कंबल में लपटे अपनी जान बचाने के लिए दुकान के छत के नीचे दुबके मिले. वहीं आजाद चौक पर दो चौकीदार कंबल ताने हुए था. गाड़ी रूकते ही हड़बड़ा कर उठा और बैठ गया. वहीं एसबीआई शाखा आलमनगर से आगे अंधेरे का काली चादर ढका था. एक भी बल्ब नहीं जल रहा था. नहीं कोई सुरक्षा का व्यवस्था था. एक बज कर 40 मिनट पर गश्ती गाड़ी पुन: आलमनगर पोस्ट ऑफिस चौक पर खड़ी पायी गयी. पुलिस वाले इसमें दुबके रहे. इस हालत में इस क्षेत्र के जनता की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही कहा जा सकता है.
BREAKING NEWS
बाबा नगरी में तैनात दिखे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी
बाबा नगरी में तैनात दिखे सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी इस तरह की लाइव मधेपुरा में कभी नहीं किया गया था, इसलिए कृपया दोनों खबर को जिस पेज पर जगह रहेगा फोटो के साथ बेहतर तरीके से लगाये —— यह खबर पेज छह का लीड होगा —– पेज नंबर तीन के लिए फोटो भेज दिये है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement