सिंहेश्वर. डीएम अभिषेक रंजन ने बुधवार को सिंहेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया. डीएम ने सिंहेश्वर मंदिर परिसर में प्रस्तावित फूड कोर्ट निर्माण, धर्मशाला निर्माण व मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए चिन्हित स्थलों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों व कार्यदायी एजेंसियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा व निर्धारित मानकों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सिंहेश्वर मंदिर जिले की आस्था व सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख केंद्र है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाओं का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है. फूड कोर्ट व धर्मशाला निर्माण से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इसके पश्चात डीएम ने न्यास समिति कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अभिलेखों के संधारण, कार्यालय व्यवस्था व कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा सुधार का निर्देश दिया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समय में योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

