20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंद्रह एकड़ गन्ने की फसल जली

हादसा . पछुआ हवा चलने के कारण आग पर नहीं पाया जा सका काबू उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत बराही आनंदपुरा पंचायत के बराही बहियार में लाखों रुपये की लगी गन्ने की फसल जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामन दस्ता दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का […]

हादसा . पछुआ हवा चलने के कारण आग पर नहीं पाया जा सका काबू
उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत बराही आनंदपुरा पंचायत के बराही बहियार में लाखों रुपये की लगी गन्ने की फसल जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामन दस्ता दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, पछुआ हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग कैसे लगी इस कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
आग से लगभग 15 एकड़ में लगी गन्ने की फसल जल कर राख हो गयी. मौके पर उपस्थित किसान सियाराम यादव, दिलीप यादव, जय प्रकाश यादव, जय कृष्ण यादव, नागो यादव, रमेन यादव, नारायण यादव, मनोज यादव, जवाहर यादव, अमेरेंद्र उर्फ डोमी यादव ने बताया कि साल भर का नकदी फसल जल जाने के कारण हमलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
गन्ना की फसल ही हमलोगों का सहारा था. पटवन आदि के लिए महाजन से कर्ज लेकर गन्ना की खेती किया था. लेकिन, इस घटना ने हम किसानों की कमर ही तोड़ दी है. इस भयावह घटना से जहां किसान मर्माहत है वहीं मौके पर नारायण यादव ने बताया कि गन्ने की फसल से बहुत आस लगा कर रखा था. सोचा था कि फसल से कमाई होगी इस वर्ष बेटी की शादी करूंगा. लेकिन, सब सोचा समझा आग के हवाले हो गया. सामाचार लिखें जाने तक घटना स्थल पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे.
दुकान जल कर राख . पुरैनी . प्रखंड के औराय पंचायत अंतर्गत पूर्वी औराय टोला निवासी अभिनव कुमार उर्फ राजीव कुमार मंडल के घर स्थित दुकान में देर रात में अगरबत्ती के वजह से लगी आग के कारण किराना की दुकान पुर्णत: जलकर खाक हो गया.
जिसके कारण उक्त दुकानदार की हजारों की संपत्ति राख हो गयी. इस बाबत पीड़ित दुकानदार द्वारा अंचलाधिकारी पुरैनी व थानाध्यक्ष पुरैनी को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel