ग्राहकों को दिया गया आकर्षक उपहार फोटो- मधेपुरा 09कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज गोलबाजार स्थित गरोदिया फैशन और शिवम् वस्त्रालय में लॉट्री कर भाग्यशाली ग्राहकों को आकर्षक उपहार के लिए नामों की घोषणा किया गया. जानकारी के अनुसार शहर की प्रसिद्ध दुकान गरौदिया फैशन और शिवम् वस्त्रालय द्वारा दुर्गा पूजा, दिपावली व छठ के अवसर पर ग्राहकों के लिए बंपर इनाम रखा गया था. दो हजार रुपये तक के खरीद पर ग्राहकों को एक इनामी कूपन दिया जाता था. जिस पर नंबर दिया जाता था. इनामी कूपन का लॉट्री गरौदिया फैशन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने एक कूपन निकाल कर किया. ऑनर शिव प्रकाश गरौदिया ने बताया कि दोनों प्रतिष्ठानों की अलग अलग लोट्री कराया गया. शिवम और गरौदिया फैशन से लोट्री कर 21 – 21 लोगों को संत्वाना पुरस्कार के लिए चुना गया और खास इनाम प्रथम एलइडी टीवी 24 इंच, द्वितीय वासिंग मशीन, तृतीय माइक्रोबेव ओवेन, चतुर्थ मिक्सी ग्रंडर व पांचवां राइस कूकर पुरस्कार के लिए लॉट्री निकाला गया. लॉट्री की प्रक्रिया छोटे बच्चों, ग्राहकों व कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों के द्वारा निष्पक्ष रूप से किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा शिवम् और गरौदिया फैशन द्वारा जो ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार लॉट्री कर दिया गया. वह काफी सराहनीय कदम है. इससे ग्राहकों के बीच प्रतिस्पर्द्धा बढ़ती है. मौके पर प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव ब्रहमानंद जायसवाल, सेवा निवृत शिक्षक प्रभात कुमार, रामजी प्रसाद साह, प्रो डीएन राम, बाबा दिनेश मिश्र, जाअपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, नगर पार्षद विजय यादव, प्रशांत यादव, अमित कुमार, उपेन्द्र आनंद, घनश्याम अग्रवाल मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ग्राहकों को दिया गया आकर्षक उपहार
ग्राहकों को दिया गया आकर्षक उपहार फोटो- मधेपुरा 09कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज गोलबाजार स्थित गरोदिया फैशन और शिवम् वस्त्रालय में लॉट्री कर भाग्यशाली ग्राहकों को आकर्षक उपहार के लिए नामों की घोषणा किया गया. जानकारी के अनुसार शहर की प्रसिद्ध दुकान गरौदिया फैशन और शिवम् वस्त्रालय द्वारा दुर्गा पूजा, दिपावली व छठ के अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement