14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारी के सोदागरों में मचा हड़कंप

बीमारी के सोदागरों में मचा हड़कंप – घैलाढ़ प्रखंड में अवैध दवा विक्रेता को पकड़ कर भेजा गया जेल- अवैध व नकली दवा विक्रेताओं के खिलाफ जिले में चलायी जा रही है छापेमारी अभियान – प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले में नकली दवाई वालों की अब खैर नहीं है. नकली दवाई बेचते पकड़े जाने पर विक्रेता को […]

बीमारी के सोदागरों में मचा हड़कंप – घैलाढ़ प्रखंड में अवैध दवा विक्रेता को पकड़ कर भेजा गया जेल- अवैध व नकली दवा विक्रेताओं के खिलाफ जिले में चलायी जा रही है छापेमारी अभियान – प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले में नकली दवाई वालों की अब खैर नहीं है. नकली दवाई बेचते पकड़े जाने पर विक्रेता को जेल जाना होगा. इस कार्रवाई के तहत घैलाढ़ प्रखंड के एक अवैध दवा विक्रेता को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. अवैध दवा विक्रेता के खिलाफ स्थानीय थाना में औषधि पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे अवैध दवा का कारोबार करने वाले बीमारी के सौदागरों में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि इन दिनों में अवैध दवाओं के बिक्री को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जांच टीम की धमक मात्र से जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में अवैध रूप से चल रहे दवा दुकानों में ताला लटक रहा है. दुकानदार दवा दुकान बंद कर फरार हो गये है. हालांकि कई लाइसेंसी दुकान भी जो अवैध दवाओं की बिक्री में लिप्त है वैसे दुकानदार भी दुकान बंद कर फरार है. इसके बावजूद लगातार तीन दिनों से चल रहे छापेमारी अभियान में जांच टीम को बड़ी सफलता अब तक हाथ नहीं लगी है. जबकि मधेपुरा के विभिन्न बाजारों में प्रति माह करोड़ों रूपये के नकली व जैनरिक दवाएं खपाई जा रही है, और तो और नशीली दवाई खास कर कोरैक्स सीरप की उपलब्धता और थोक एवं खुदरा बिक्री को लेकर मधेपुरा बड़ी मंडी के रूप में विख्यात हो चुका है. कोरैक्स के कई कारोबारी जिले के कई बाजार में अपना धंधा पसार चुके है. उधर, गरीब व आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ औषधि निरीक्षकों के द्वारा दवा दुकानों की जांच की जा रही. जांच के पहले दिन जिले सिंहेश्वर बाजार में एक बड़े व्यवसायी के यहां जांच टीम ने छापेमारी की. वहीं दूसरे व तीसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित एक दवाई दुकान सहित एक अस्पताल स्थित दवा दुकान की जांच की गयी. इस दौरान छापेमारी टीम ने दवा दुकानों पर कई अनियमितता पकड़ी एवं दवाई खरीद की कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर दवाइयां जब्त कर ली. बुधवार को घैलाढ़ प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र के बदल स्थित सुनील मेडिकल दवा दुकान में औषधि निरीक्षण पदाधिकारी शिव किशोर चौधरी ने दवाओं का निरीक्षण किया. जिसमें अवैध रूप से रखी गयी कई दवा पकड़ी गयी. मौके पर दुकान के संचालक सुनील कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष एकरार अहमद खां ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जांच टीम में औषधि निरीक्षक के अलावा राजीव रंजन एवं महेश राम सहित पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें