ट्रैक्टर से कुचल कर बालक की मौत फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – विलाप करती मां और अस्पताल में पड़ा बालक का शव — नवटोल गांव में घर के सामने खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला — प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के नवटोल सिंगारपुर गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर के चपेट में आकर जख्मी हुए बालक की मौत सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में हो गयी. मृत बालक छह वर्षीय प्रिंस कुमार नवटोल गांव के रघुनंदन पासवान का पुत्र बताया जा रहा है. सदर अस्पताल में मृत बालक की मां सुलेखा देवी ने बिलखते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर पिं्रस अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इस दौरान सड़क से तेज रफ्तार से गुजर रहे बुद्धु झा के ट्रैक्टर के चालक ने प्रिंस को ट्रैक्टर से कुचल दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक रंजीत मंडल ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीण किसी तरह जख्मी बालक को उठा कर ग्वालपाड़ा पीएचसी ले गये. जहां बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी बालक को एंबुलेंस से सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. मधेपुरा पहुंचने के दौरान रास्ते में बालक की मौत हो गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक डाॅ अजय कुमार झा ने बालक को मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में मौजूद मृत बालक के चाचा राम चंद्र पासवान ने बताया कि काफी मन्नतों के बाद चार बहन के बाद प्रिंस का जन्म हुआ था. मृत बालक का पिता रघुनंदन पासवान घटना के समय किसी दूसरे गांव मजदूरी के लिए गये थे. वहीं सदर अस्पताल परिसर में मृत बालक की मां सुलेखा देवी चित्कार से माहौल गमगीन था. महिलाएं सुलेखा को सांत्वना देकर ढांढस बंधा रही थी. सदर थाना से पहुंचे सअनि हृदय राम ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
लेटेस्ट वीडियो
ट्रैक्टर से कुचल कर बालक की मौत
ट्रैक्टर से कुचल कर बालक की मौत फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – विलाप करती मां और अस्पताल में पड़ा बालक का शव — नवटोल गांव में घर के सामने खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला — प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के नवटोल सिंगारपुर गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर के चपेट में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
