मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर महा पर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण में है. तैयारी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखी जा रही है. बच्चे व किशोर घाटों की सफाई में जुटे हुए है. घाटों की सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं घाट से जुड़े सभी रास्तों की सफाई की जा रही है.
पर्व को लेकर सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत साहुगढ़ आदि जगहों पर घाटों की सफाई लोगों द्वारा की जा रही है. महा पर्व छठ के मद्देनजर जिस बस्ती से पोखकर तालाब नदी दुर है उन जगहों पर लोग गडढा खोद कर उसमें पंप सेट के द्वारा पानी जमा कर घाटों का रूप दे रहे है. शंकरपुर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों तक चलने वाला महा पर्व छठ का रविवार को नहाय खाय, कदुआ भात के साथ शुरू हुआ. जिसका समापन बुधवार को प्रात: सूर्य को अर्घ्य देने के बाद किया जायेगा.
छठ पर्व को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोग अपने घाटों पर अपने स्तर से साफ सफाई का कार्य मुस्तैदी के साथ करते हुए देखा जा रहा है. साथ ही स्थानीय अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा ऐसे घाटों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिन घाटों पर लोगों कि भीड़ ज्यादा इकट्ठा होगी और प्रखंड के किस पोखर या नदी में पानी अधिक है.
वैसे घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी. गम्हरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में रविवार को कदुआ भात के साथ महापर्व छठ शुरू हो गया. लोगों ने पर्व को लेकर जमकर खरीदारी की. बाजार में कद्दु की विशेष मांग रही. वहीं प्रखंड में फलों एवं अन्य दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गयी. साथ ही छठ घाट की सफाई जोर शोर से की जा रही है. घाट से जुड़े विभिन्न रास्ते की भी सफाई की जा रही है. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा, सीओ धु्रव कुमार, थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया.