9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फांसी चढ़ जायेंगे पर आरक्षण नहीं होने देंगे खत्म : लालू

फांसी चढ़ जायेंगे पर आरक्षण नहीं होने देंगे खत्म : लालू फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमों प्रतिनिधि, मधेपुरा नरेंद्र मोदी जितना घटिया प्रधानमंत्री पहली बार देश देख रहा है, जो वोट के लिए हम बिहारियों को टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान झूठे […]

फांसी चढ़ जायेंगे पर आरक्षण नहीं होने देंगे खत्म : लालू फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – सभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमों प्रतिनिधि, मधेपुरा नरेंद्र मोदी जितना घटिया प्रधानमंत्री पहली बार देश देख रहा है, जो वोट के लिए हम बिहारियों को टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान झूठे वादे कर 56 इंच की छाती दिखाने वाले प्रधानमंत्री की छाती मात्र 26 इंच की निकली. ये बातें सोमवार को शहर के शिव नंदन प्रसाद मंडल विद्यालय मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं. लालू यादव फांसी चढ़ जायेगा पर आरक्षण खत्म नहीं होने देगा. मोदी ने नीतीश के डीएनए पर सवाल उठा कर पूरे बिहार को और बिहारियों को गाली देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछड़ों को उठाया, दलितों को जगता जो लालू शैतान हो गया. मोदी ने हमें नहीं देश के पिछड़ों और गरीबों को गाली दी है. सभा स्थल पर उपस्थित जन समुदाय से संवाद करते हुए लालू ने पूछा क्या 15 लाख रूपये सब के खाते में आ गया, क्या नौजवानों को नौकरी मिली? भीड़ ने जवाब दिया नहीं. तो लालू ने कहा अब क्या देखते हो विधान सभा चुनाव का मौका सामने है झूठे वादे करने वालों उसकी औकाद बता दो. सभा के दौरान सुप्रीमो ने कहा कि चार महीना पिछले हमने घोषणा कर दिया था कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होगा. पहले हम आपस में लड़ते रहे और समाज को बर्बाद करने वाली ताकतें मजबूत होती रही. अब ऐसा नहीं होगा. हम सब को एक जुट होकर अंतिम लड़ाई जितनी है. स्थानीय सांसद का बिना नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि मधेपुरा की जनता ने उसे लालटेन लेकर आने के लिए कहा था. दोनों पिता पुत्र हाथ जोड़कर खड़े थे. आज समाज विरोधी ताकतों से हाथ मिला कर घुम रहा है. सभा को स्थानीय प्रत्याशी सह विधायक ने भी संबोधित किया. विधायक ने सांसद पप्पू यादव के नाम लेकर भाजपा से सांठ गांठ करने का आरोप भी लगाया. सभा की अध्यक्षता प्रो खालिद ने किया. मौके पर जिप की पूर्व अध्यक्षा सह राजद नेत्री सुनीला देवी, जदयू के अजनेश कुमार, अशोक चौधरी, तेजनारायण यादव, राम कृष्ण यादव कांग्रेस, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह यादव, पारो बाबू, दिपिका सिंह, रंधीर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें