10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार मोदी के झांसे में नहीं आयेंगे बिहार के लोग : नीतीश

इस बार मोदी के झांसे में नहीं आयेंगे बिहार के लोग : नीतीश फोटो – मधेपुरा 12,13कैप्शन – भाजपा को किसानों की चिंता नहीं प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यालय स्थित एसबीजेएस + 2 हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते […]

इस बार मोदी के झांसे में नहीं आयेंगे बिहार के लोग : नीतीश फोटो – मधेपुरा 12,13कैप्शन – भाजपा को किसानों की चिंता नहीं प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यालय स्थित एसबीजेएस + 2 हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज उन्हें देश के किसान गरीब व बेरोजगार युवाओं की चिंता नहीं है. अगर उन्हें चिंता है तो झांसा देकर बिहार की सत्ता हथियाने का. लेकिन बिहार की लोग दुबारा उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं. मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि लोक सभा चुनाव में देश की जनता से मोदी जी ने वादा किया था कि किसानों की खुशहाली के लिए कार्य करेंगे. प्रतिवर्ष दो लाख युवाओं को नौकरी देंगे और महंगाई पर लगाम लगायेंगे. विदेश से कालाधन वापस ला कर देश की जनता के हाथों में 15 से 20 लाख रुपये देंगे. लेकिन मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही जनता से किये सारे वायदे भूल गये. बाद में तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया वे तो जुमला था. क्या जुमला से देश चल सकेगा. देश चलता है नीति सिद्धांत और ईमान से. लोक सभा चुनाव में आप लोगों ने मोदी जी की कही बात पर यकीन कर उन्हें वोट दे दिया, लेकिन मिला क्या बेरोजगारी, महंगाई. आज देश के कई प्रदेश सूखे की चपेट में है. किसान सरकार से सहायता की आस लगाये बैठे हैं लेकिन प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री बिहार की सत्ता हथियाने यहां जमे हुए हैं. कहां है उन्हें किसानों की चिंता. महंगाई की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दाल साठ रूपये से बढ़ कर दो सौ रूपये प्रति किलो हो गया है. गरीबों के थाली से दाल गायब हो गया. मांर भात खा कर लोग समय काट रहे है. जिस देश के प्रधानमंत्री वोट के लिए जाति व धर्म की बात करते हों वैसे प्रधानमंत्री से क्या कोई उम्मीद कर सकता है. प्रधानमंत्री पद की गरिमा को चुनाव प्रचार में समाप्त कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा आज उन्हें अहंकारी कहा जाता है और लालू जी को सैतान. मैं अहंकारी नहीं स्वाभिमानी बिहारी हूं और लालू जी सैतान नहीं इनसान है. प्रधानमंत्री और भाजपा के लोग कहते है बिहार में अपराध बढ़ा है. यह सुन कर आश्चर्य लगता है. अपराध के मामले में दिल्ली नंबर वन पर है. जहां की पुलिस पर केंद्र का नियंत्रण है. मध्यप्रदेश भाजपा शासित प्रदेश है. आपराधिक घटना तो वहां घट रही है. यहां तो कानून का राज है. न्याय के साथ विकास तो हमारी सरकार का मूल मंत्र रहा है. अगर हमारी सरकार बनी तो कानून का राज्य कायम रहेगा. सभा में पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने कहा कि भाजपा देश को धर्म के नाम पर खंडित करना चाहती है. जो नीतीश कुमार के रहते नहीं हो. मुख्यमंत्री ने बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी निरंजन कुमार मेहता के लिए वोट मांगते हुए कहा कि मैं काम के आधार पर वोट मांगता हूं. अगर काम नहीं किया हूं तो वोट मांगने आता नहीं. बिहार के विकास के लिए उनसे जो चल बन सका वो मैने किया. बिजली और सड़क, पुल पुलियों के क्षेत्र में काफी हद तक काम किया. जो आप महान जनता को निश्चित तौर पर दिखाई पड़ता होगा. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो अयूब अली ने की. जबकि मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमेलश्वरी मेहता ने की. मौके पर एमएलसी विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें