खुर्दा मेला में भोजपुरी गायकों ने मचाया धमाल फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – सिंगर खुशबू उत्तम, कॉमेडी नाईट के कलाकार सह अभिनेता आनंद मोहन प्रतिनिधि, कुमारखंडखुर्दा मेला के अंतिम रात के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व सुर संग्राम महुआ चैनल के बादशाह अजीत आनंद ने दर्शकों को आनंद विभोर कर दिया. सर्व प्रथम मां की जयकारा से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. कार्यक्रम के दौरान अजीत ने एक से बढ़ कर एक कॉमेडी और गीत पेश किया. वहीं दिल की दुआ देदो न माता… जैसे विभिन्न प्रकार के गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर भोजपुरी कॉमेडी नाईट के कलाकार सह अभिनेता आनंद मोहन ने देवी वंदना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ‘आरे ए माई महिमा तोहर अपरमपार बा….. से शुरू करते हुए रात को भक्ति मय बना दिया. सबसे ज्यादा उनके सास और पतहु के झगड़ा की कामेडी ने दर्शकों की खूब ताली बटौरी. गायिका सह प्ले बैक सिंगर खुशबू उत्तम का जादू दर्शकों पर रात भर खूब चला. उनके हिट गीतों पर युवा सहित बच्चे खूब थिरके. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सुपर हिट गाना भजन ‘ पानी भरि गैली रामा आरे पक्का वाले इनरवा मा… आदि गीत गाये. इसके साथ ही एक से बढ़कर एक भजन, झुमर,विवाह गीत,विदाई गीत, छठ गीत गाकर महिला दशकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर वॉलीवुड फिल्म के कलाकार रिया,प्रिया,और सोनिया के साथ इंडियन आइडियल सारे गामा पा की गायिका मनीषा और मशहुर प्लेबैक डांसर अर्पिता ने हामार्नी म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता के कलाकार ऋचा के साथ उदधोषिका सैनी चटर्जी ने अपनी प्रस्तुति दी.
लेटेस्ट वीडियो
खुर्दा मेला में भोजपुरी गायकों ने मचाया धमाल
खुर्दा मेला में भोजपुरी गायकों ने मचाया धमाल फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – सिंगर खुशबू उत्तम, कॉमेडी नाईट के कलाकार सह अभिनेता आनंद मोहन प्रतिनिधि, कुमारखंडखुर्दा मेला के अंतिम रात के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व सुर संग्राम महुआ चैनल के बादशाह अजीत आनंद ने दर्शकों को आनंद विभोर कर दिया. सर्व प्रथम मां […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
