23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यय संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

व्यय संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के आठ मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की कड़ी निगाह है. मालूम हो की बूथ नंबर 74 मोरा खाप, 81 गाढ़ा रहमानपुर, 86 चौराहा, 90 बरियाही, 95 बथान परसा 109 बगबियानी, 120 जिरवा, 124 अरतहा बूथ को व्यय संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किया गया […]

व्यय संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के आठ मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की कड़ी निगाह है. मालूम हो की बूथ नंबर 74 मोरा खाप, 81 गाढ़ा रहमानपुर, 86 चौराहा, 90 बरियाही, 95 बथान परसा 109 बगबियानी, 120 जिरवा, 124 अरतहा बूथ को व्यय संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. इसको लेकर सोमवार को सहायक व्यय प्रेक्षक मकेश्वर शर्मा सहायक व्यय प्रेक्षक अहमद जावेद अंसारी ने व्यय अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र संख्या 120 जिरवा में मतदाताओं से किसी के द्वारा किसी के पक्ष में मतदान करने के लिए डराने धमकाने जिसे बात पूछी गयी. साथ ही निर्भीक होकर मतदान करने का अपील किया गया. साथ ही प्रखंड मुख्यालय के वैश्म सभागार में इन आठों बूथों के बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उपस्थित बीएलओ से बूथ स्तर के सभी बिंदुओं की जानकारी ली गयी. साथ ही बीएलओ को कहा गया कि अगर आप लोगों के बूथों के आस पास के मतदाताओं को किसी पार्टी के द्वारा शराब रुपया कपड़ा अन्य लुभावन वस्तु देकर किसी खास पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतू अगर प्रेरित किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल अपने अधिनस्त पदाधिकारी को दे. साथ ही मतदाताओं को पांच नवंबर को होने वाले मतदान के दिन निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करे. मौके पर अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश सेराफिम सहित आठों बूथ के बीएलओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें