सिंहेश्वर मंदिर में झपटमार महिला गिरोह सक्रिय, उड़ाये जेवरात – सोमवार की सुबह पूजा के लिए आयी महिला श्रद्धालुओं को बनाया निशाना – सोने के चेन और झुमका पर हाथ किया साफ, सुरक्षा व्यवस्था ताक पर
सिंहेश्वर : जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी सिंहेश्वर स्थान में शिव मंदिर में सोमवार को महिला झपटमार गिरोह सक्रिय है. पूजा करने आयी तीन महिला श्रद्धालुओं के चेन और झुमका गिरोह के सदस्यों ने उड़ा दिया.
पीडि़त महिलाएं सिंहेश्वर की ही रहने वाली है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंदिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की लेकिन तब तक गिरोह अपना कर जा चुका था. घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि गिरोह के धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. सिंहेश्वर बाजार निवासी बिहारी स्वर्णकार की पत्नी रेणु सोनी ने बताया कि मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंची थी. इस दौरान गर्भ गृह में उनके गले से झपटमार गिरोह दो भरी का सोने की चेन गायब कर दी.
हाथी गेट के पास रहने वाली चंद्रशेखर चौधरी की बेटी भावना ने कहा कि वह मंदिर पूजा कर रही थी. पार्वती मंदिर के पास एक कान का झुमका खींच लिया गया. वहीं वार्ड नंबर एक निवासी धीरज ठाकुर की बहन रानी देवी का चेन बदमाशों ने उड़ा लिया. गिरोह के कारनामों की जानकारी मिलते ही स्थानीय युवक मंदिर पहुंच कर खोजने की कोशिश की लेकिन पता नहीं लगा सका.
वहीं मंदिर में सुरक्षा का प्रबंध नहीं होने पर लोग आक्रोशित होने लगे. इस बीच पीडि़त महिलाएं नियंत्रण कक्ष के पास शिकायत की उम्मीद में खड़ी रहीं. बाद में अपने घर वापस लौट गयी. इस आशा के साथ लोग मंदिर के नियंत्रण कक्ष पहुंचे कि सीसीटीवी कैमरे में पता चल जायेगा लेकिन वह भी खराब था. मंदिर में महीनों से खराब हैं सीसीटीवी सिंहेश्वर . सिंहेश्वर मंदिर में महीनों से कैमरे खराब हैं लेकिन मंदिर प्रशासन इस ओर से लापरवाह बना हुआ है.
गौरतलब है कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में सुरक्षा के दृष्टिकोण से करीब पांच से अधिक वर्ष पहले सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के तत्कालीन अध्यक्ष गोपाल मीणा ने पहल कर ये कैमरे लगवाये थे. इसके बाद कैमरे खराब होने पर विगत वर्ष भी कई नये कैमरे लगाये गये और पुराने की मरम्मत भी की गयी.
कैमरे की संख्या में बढोतरी होने पर कंट्रोल रूम में नया डीवीआर और मॉनिटर भी लगाया गया. लेकिन यह स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी. एक बार फिर मंदिर में लगाये गये कैमरे खराब हो गये. मंदिर प्रशासन कैमरे जल्दी-जल्दी खराब होने की वजह कबूतर के बैठने और बीट कर देना बताता है.
सवाल यह है कि जब यह समस्या बार-बार आती है तो इसका स्थायी समाधान क्यों नहीं किया जाता है. अगर इन कैमरों के उपर किसी शेड का प्रबंध इस कोण से किया जाये कि कैमरे का विजन प्रभावित न हो तो कबूतर उसी शेड पर बैठेंगे. अगर यह समाधान नहीं तो किसी विशेषज्ञ को बुलाकर समाधान का प्रयास किया जाना चाहिए.
क्योंकि एक बार फिर कैमरे ठीक किये जायेंगे या बदले जायेंगे और फिर वही नतीजा होगा. — वर्जन — ‘कैमरे कबूतरों के कारण जल्दी खराब हो जाते हैं. अभी कुछ सप्ताह पहले ही कुछ कैमरे खराब हो गये. एजेंसी कैमरे ठीक करने का काम कर रही है. मंगलवार को ही सीसीटीवी काम करने लगेगा. ‘ – महेश्वर सिंह, प्रबंधक, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति कोढ़ा गिरोह के निशाने पर होंगे पूजा पंडाल !सिंहेश्वर . सोमवार को सिंहेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए झपटमार महिला गिरोह ने तीन महिला श्रद्धालुओं के कीमती जेवरात गायब कर दिये. गिरोह का कोई भी सदस्य नहीं पकड़ा गया.
दुर्गापूजा के दौरान गिरोह की धमक को देख कर अगला निशाना होगा कि अगला निशाना पूजा पंडाल होगा. गौरतलब है कि वर्ष 2012 में भी जिला मुख्यालय के कई पूजा पंडालों में झपटमार गिरोह ने अष्टमी के दिन कई महिलाओं के जेवरात उड़ा कर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद तत्कालीन एसपी सौरभ कुमार शाह ने पूजा पंडालों में महिला पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में तैनात कर झपटमारी की घटना पर काबू पाया था.
सोमवार को दुर्गा पूजा के समय सिंहेश्वर मंदिर में हुई इस वारदात के बाद एक बार फिर पूजा पंडालों की सुरक्षा दुरूस्त करने की कवायद पुलिस को शुरू करनी होगी.