मधेपुरा : बुधवार को जिले भर में दवा की दुकानों को बंद रखा गया. दवा व्रिकेताओं की अखिल भारतीय संस्था ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने बंद का आह्वान किया था.
मधेपुरा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनीष सर्राफ ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा सेल्स आफ मेडिसीन ओवर इंटरनेट को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके विरोध में ही यह बंदी रखी गयी है.
हालांकि आम लोगों को दवा मिलने में थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन एक दवा दुकान को खुला रखे जाने के कारण जरूरी स्थिति में लोगों ने वहां पहुंच कर दवा खरीदी.
जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल के सामने स्थित हिंदुस्तान मेडिकल हॉल को खुला रखा गया था. इसी तरह सभी प्रखंड मुख्यालय में भी पीएचसी के सामने स्थित एक दुकान को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रखी गयी.