14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा समिति के सचिव पति के खिलाफ प्राथमिकी

शिक्षा समिति के सचिव पति के खिलाफ प्राथमिकी – विद्यालय में सचिव पति कर रहे दखलअंदाजी — – सभी आरोपियों पर कांड संख्या 153/15 के तहत की जा रही है कार्रवाई — प्रतिनिधि, सिंहेश्वरउत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हार टोला गौरीपुर के शिक्षा समिति के सचिव गीता देवी के पति कैलाश पंडित व गांव के ही आनंदी […]

शिक्षा समिति के सचिव पति के खिलाफ प्राथमिकी – विद्यालय में सचिव पति कर रहे दखलअंदाजी — – सभी आरोपियों पर कांड संख्या 153/15 के तहत की जा रही है कार्रवाई — प्रतिनिधि, सिंहेश्वरउत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हार टोला गौरीपुर के शिक्षा समिति के सचिव गीता देवी के पति कैलाश पंडित व गांव के ही आनंदी पंडित व दो अन्य के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्यालय के प्रधानाचार्य उमा कुमारी ने थाने में दिये अपने आवेदन में लिखा है कि सचिव के पति अपने साथी के साथ कमरे में आकर उनसे कीमती सामान व अन्य चीजें छीन ली हैं. एक विद्यालय बीमारी अनेक विद्यालय में लगभग दो महीने से मध्याह्न भोजन बंद है. बच्चों को अबतक छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी. थाने में मामला दर्ज होने के बाद विद्यालय सचिव के द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. इसके कारण बच्चे को मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. मध्याहन भोजन बंद रहने के कारण छात्रों की उपस्थिति पर भी असर दिखाई दे रहा है. अधिकारियों को दी गयी सूचना प्रधानाध्यापक ने बताया कि मध्याह्न भोजन बंद होने की सूचना कई बार वरीय अधिकारियों को दी गयी. विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सिर्फ मध्याह्न भोजन का प्रभार विद्यालय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र पंडित को देने का निर्देश दिया. लेकिन अध्यक्ष ने पहले छात्रवृति बांटने की बात पर अड़ गये और मामला फिर जस का तस रह गया और बच्चों का भोजन बंद हो गया. दो नामजद व दो अन्य पर प्राथमिकी शिक्षा सचिव के पति की बढ़ती दखलअंदाजी को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं इस बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें