उदाकिशनुगंज : विधान सभा चुनाव में मतदान से वंचित रहने की आशंका फिर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत चकफजुल्ला व भलुवाही गांव के मतदाताओं को सताने लगी है.
मतदाताओं खरचन ऋषिदेव, देवेंद्र यादव, पुरुषोतम यादव, एतवारी ऋषिदेव, पुरन ऋषिदेव आदि ने बताया कि हमलोग को बूथ चकफजुला नदी के उस पार प्राथमिक विद्यालय में पड़ता है.
बरसात के मौसम में इस नदी का बहाव तेज रहता है. इसके कारण नदी को पार कर उस पार जाना कठिन है. इस नदी में एक छोटी नाव जो निजी लोगों के द्वारा चलाया जाता है, जिससे लोग चकफजुला से नदी पार कर भलुवाही आता है. भलुवाही के लोग चकफजुल्ला घास भुसा के लिए खेत खलिहान भी नाव के सहारे ही करता है.
अगर चुनाव से पहले प्रशासन इस नदी पर कोई ठोस पहल नहीं करती है तो मतदान के दिन खास कर महिला मतदाता मतदान से वंचित रह जायेंगे. चूंकि वार्ड संख्या चार के सैकड़ों मतदाता का घर मध्य विद्यालय गोपालपुर भलुवाही से पा्रथमिक विद्यालय चकफजुला की दूरी दो किमी पड़ती है. कई बार वार्ड संख्या चार के मतदाता मतदान से वंचित विधान सभा एवं लोक सभा चुनाव में रह चुके है. मतदाताओं ने बताया कि लोकतंत्र में हमलोगों को अपना अधिकार से वंचित रहना पड़ता है.