आलमनगर : विधान सभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की भगीदारी सुनिश्चित करने लिए अधिकारियों व स्कूली छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
वहीं बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ विकास कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष राजेश रंजन, सीडीपीओ उषा रानी सहित विजया स्मारक कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षकों सहित सैकड़ों छात्राओं ने साइकिल रैली भी निकाली. रैली प्रखंड परिसर से आलमनगर बाजार, मुहल्ले सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया.
इस दौरान छात्राओं ने वोट करना पहला काम, स्वच्छ समाज का करो निर्माण, जब महिला करे मतदाना तब मिलेगी नारी सम्मान सहित विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर एवं तख्ती लहराते हुए नारे लगाये. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों द्वारा प्रखंड परिसर से खुरहान बाजार तक मतदाता जागरूकता के लिए मोटर साइकिल रैली निकाला गया. रैली का नेतृत्व प्रखंड कर्मी जमील अख्तर,वसीम राजा,राजीव कुमार ने किया. रैली में शिक्षक विष्णुकांत वत्स, शंभु कुमार, कृष्ण कुमार, विनोश शर्मा, भरथ राम, कवींद्र आर्य आदि ने भाग लिया.