24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी मुआवजा लेने वाले 27 लोगों पर प्राथमिकी

प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) फर्जी लगान रसीद लगाकर फसल क्षति मुआवजा लेने के लिए आवेदन देने वाले प्रखंड के 27 लोगों पर सीओ आलमनगर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में सीओ आलमनगर अरुण कुमार ने बताया की सरकार द्वारा किसानों को गेहूं की बाली में दाना नहीं आने के संबंध में मुआवजा देने की […]

प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) फर्जी लगान रसीद लगाकर फसल क्षति मुआवजा लेने के लिए आवेदन देने वाले प्रखंड के 27 लोगों पर सीओ आलमनगर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में सीओ आलमनगर अरुण कुमार ने बताया की सरकार द्वारा किसानों को गेहूं की बाली में दाना नहीं आने के संबंध में मुआवजा देने की प्रक्र ीया के तहत किसानों से आवेदन लिया गया था. इसमें जमीन के लगान रसीद कि कॉपी भी लिया गया था, जिसकी जांच अंचल के द्वारा किया जा रहा है. जांच के दौरान आवेदक द्वारा लगान रसीद पर वाइटनर लगाकर गलत तरीके से अपने नाम का लगान रसीद का फोटो कॉपी करा कर व रकवा को बढ़ाकर फर्जी तरीके से फसल क्षति मुआवजा लेने का प्रयास किया गया है. इन पर दर्ज की गयी प्राथमिकीजांच के दौरान प्रखंड के आलमनगर पूर्वी पंचायत के संजय मंडल, मोहन मंडल, मीनु देवी, बबीता देवी, चंपा देवी, हीना देवी, ललीता देवी, आलमनगर उतरी के रविंद्र सिंह,अमित कुमार सिंह, रेखा देवी, राम मेहता, संजय पटेल, रामदेव मंडल, कृष्ण कुमार सिंह बिष्पट्टी पंचायत के राजेंद्र यादव, सुमित्रा देवी, रंजन देवी, सुबोध यादव, शंकर सिंह, अनिल मंडल, डेजी देवी, नीतू देवी, कृष्णा देवी, मीना देवी, महेंद्र यादव, भागीपुर पंचायत के विरेंद्र पासवान सिंहार पंचायत के अवधेश सिंह पर घोखा धड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. कहते हैं सीओसंबंध में सीओ अरुण कुमार ने बताया की अभी मामले जांच की जा रही है. और भी ऐसे मामले मिल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें