मधेपुरा : मधेपुरा जिले में पुलिस की कमान नये पुलिस कप्तान आशीष भारती ने संभाल ली है. पिछले दिनों जिले में लगातार हुई आपराधिक वारदात सहित बेहतर पुलिसिंग के बारे में उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत की. एसपी आशीष भारती ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले में पुलिस के वैज्ञानिक पहलू को मजबूत करना होगा, ताकि जांच सटीक हो और अपराधियों की धरपकड़ आसानी से की जा सके.
इसके अलावा उन्होंने गश्ती पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि खुद वह और अन्य पुलिस अधिकारी नियमित गश्ती पर निकलेंगे, ताकि जनता का पुलिस में भरोसा बने और अपराधी तत्वों का मनोबल गिरे. इसके साथ ही मामलों के निष्पादन और खुला घूम रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.
वहीं एसपी ने आम लोगों के साथ संवाद को भी जरूरी बताया. एसपी ने कहा कि इस क्रम में व्यापार संघ के साथ बैठक रखी गयी है. इसके बाद डाक्टरों के साथ भी बैठक की जायेगी. अपराधियों की धरपकड़ तथा अपराध में कमी के लिए आम लोगों की सहभागिता जरूरी है. ऐसे जगहों को चिह्नित किया जायेगा, जहां अपराधी लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई की जायेगी.