17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्व शिक्षा अभियान : एक साल में खर्चे 1.31 अरब

* योजनाओं की निरीक्षण के लिए चार कमेटी का किया गठन मधेपुरा : सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार की देर शाम समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2012-13 में खर्च किये गये […]

* योजनाओं की निरीक्षण के लिए चार कमेटी का किया गठन

मधेपुरा : सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार की देर शाम समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने की.

बैठक में वित्तीय वर्ष 2012-13 में खर्च किये गये सर्व शिक्षा अभियान की मद में एक अरब 31 करोड़ एक लाख नौ हजार बालिकाओं के प्रारंभिक शिक्षा का राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत 38 लाख 74 हजार कस्तूरबा बालिका विद्यालय की मद में खर्च किये गये दो करोड़ 35 लाख चार हजार की राशि का अनुमोदन प्राप्त किया गया.

वहीं वित्तीय वर्ष 2013-14 में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत एक अरब 35 करोड़ 89 लाख 81 हजार तथा कस्तूरबा विद्यालय की मद में चार करोड़ 21 लाख पांच हजार की राशि खर्च करने का अनुमोदन भी प्राप्त किया गया. कार्यकारिणी की बैठक में जिले में संकुल की संख्या 96 से 123 करने का अनुमोदन भी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.

वहीं आलमनगर प्रखंड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के संचालन का जिम्मा एनजीओ मिलिया एजुकेशन सोसाइटी किशनगंज से लेकर विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा संचालन करने का अनुमोदन भी डीएम द्वारा दिया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2012-13 में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत चलाये गये सभी योजनाओं की निरीक्षण के लिए चार कमेटी का गठन किया गया.

डीएम उपेंद्र कुमार ने कमेटी का गठन करते हुए कहा कि कमेटी योजनाओं के धरातल पर जाकर निरीक्षण करेगी और तय समय सीमा में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. पहली कमेटी में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक अभियंता सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जबकि दूसरी कमेटी में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान धर्मेद्र जी शामिल हैं. तीसरी कमेटी में जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज आनंद, कनीय अभियंता सर्व शिक्षा अभियान तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्य वीरेंद्र यादव शामिल हैं.

वहीं चौथी कमेटी में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, कार्यकारिणी समिति के सदस्य राधाकांत भगत शामिल हैं. बैठक के दौरान सर्व शिक्षा अभियान की सभी योजनाओं की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोतीर्उरहमान ने कार्यकारिणी समिति के समक्ष रखा.

जिसे कार्यकारिणी के सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया. बैठक में डीडीसी मोहन राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिलिंद कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, आइसीडीएस के डीपीओ संदीप कुमार सिंह समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें