मधेपुरा. श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में शनिवार को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जॉब कैंप में नियोजक के रूप में कई कंपनियों ने भाग लिया. शिविर में रोजगार के लिए 51 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 46 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार के उपरांत 24 अभ्यर्थियों को एबीडीइ के पद पर चयन कर ऑपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. रोजगार शिविर में जिला कौशल प्रबंधक रजनीश कुमार पाण्डेय, मनीष सिंह, राज कुमार सिंह, ग्राहक शिकायत निवारण पदाधिकारी दीपक कुमार, डिस्ट्रीब्यूटर रोशन कुमार, नियोजनालय के निम्न वर्गीय लिपिक रंजीत कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर बिमल कुमार, गणेश कुमार, अभय शर्मा, कौशल कुमर, रोशन कुमार,अंजनी कुमारी आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

