मधेपुरा. सदर प्रखंड के बुधमा शिकारी गांव में रंजन हॉस्पिटल एवं रंजन डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ अंजनी कुमार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अलका कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अवनीश कुमार, सामान्य चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, संजय कुमार ने 200 से अधिक गरीब मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की.
मौके पर रोगियों के बीच दवा का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया त्रिवेणी महतो एवं शउद आलम ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस गांव में किसी भी निजी संस्थान के द्वारा स्वास्थ्य शिविर नहीं लगायी गयी थी. इस दौरान ग्रामीणों में खासी उत्साह देखी गयी. मौके पर संस्थान के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता पोषण एवं अन्य स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गयी.