चौसा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 39वां चौसा अंचल सम्मेलन प्रखंड के लौआलगन पश्चिम पंचायत के सिंघियां टोला में सोमवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन का प्रारंभ पार्टी के वरीय नेता पूर्व मुखिया रामदेव सिंह ने किया. सम्मेलन की अध्यक्षता वरीय नेता श्याम सुंदर शर्मा व अमरेंद्र सिंह ने की. सर्वप्रथम अंचल मंत्री बाबूलाल मंडल द्वारा गत तीन वर्ष का राजनीतिक व कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सम्मेलन में अगले सत्र के लिए 25 सदस्य अंचल परिषद का गठन किया गया. 26 व 27 जुलाई 2025 को मधेपुरा के बुधमा में आयोजित पार्टी के जिला सम्मेलन के लिए 22 प्रतिनिधियों का चयन किया गया. सम्मेलन में सर्वसम्मत से अगले सत्र के लिए धुरिया कलासन के पैक्स अध्यक्ष अंबिका मंडल पार्टी के अंचल मंत्री निर्वाचित हुये. सम्मेलन का पर्यवेक्षक भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी हीं देश के अंदर उत्पन्न संकट से देश को बचा सकती है. किसानों मजदूरों छात्रों एवं नौजवानों के हक और अधिकार दिला सकती है. उन्होंने संप्रदायवाद, आतंकवाद और फासीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. सम्मेलन को लौआलगान पूर्वी के मुखिया नीरज सिंह, पार्टी के युवा नेता राजीव कुमार यादव, किसान नेता चंद्रशेखर पोद्दार, किशोर मंडल, उपेंद्र शर्मा, झोटी मंडल, विलास मंडल, छतरी राम, संजय सिंह ,खंतर सिंह, रामानंद मेहता आदि नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

