फोटो – 01,02कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण, काम कर रहे मजदूर. घैलाढ़, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत बरदाहा पंचायत के मोहनपुर महाबीर स्थान के पास मुख्यमंत्री विकास योजना मद से बन रहे सामुदायिक भवन में अनियमितता व घटिया सामग्री से निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कार्य को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि चार माह से पूर्व भवन की छत की ढ़लाई संवेदक एवं जेई द्वारा आनन – फानन में कर दिया गया और भवन का छत हल्की बारिश में भी छत के भिन्न जगहों से पानी टपकने लगता है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक और जेई की मिलीभगत से भवन में लोकल बालू, घटिया सिमेंट का उपयोग किया गया है. संवेदक ओर जेई से जब स्टीमेट कॉपी देखने की बात करते है तो बोलते है कि इस योजना का स्टीमेट ऑफिस से बाहर नहीं निकलता है. हम जो काम कर रहे है वो सही है. आप लोगों को जहां जाना है जा सकते है. इसके बावजूद आप लोग ज्यादा कुछ कीजिएगा तो विभागीय एफआईआर किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि रातो-रात रेंप जोड़ दिया गया और भवन में घटिया लोहे का ग्रिल व खिड़की लगा दिया गया. भवन में अनियमितता की शिकायत विभागको भी किए लेकिन विभाग के पदाधिकारी देखने तक नहीं आते है. भवन की उच्च स्तरीय जांच जिला पदाधिकारी से करने की बात कर रहे थे. उपरोक्त निर्माण कार्य स्थल पर देखा गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के सूरज कुमार (16 वर्ष), मंजेश कुमार (13 वर्ष) कार्य कर रहे थे. मौके पर सोने लाल यादव, उत्तम लाल यादव, शिवनंदन यादव, रिंकू यादव, पिंटू यादव, ब्रजेश यादव, रामचंद्र यादव, अशोक कुमार, विजय यादव, मो आसो, मो नौसाद, मो इसरो, दिनेश यादव व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
घटिया पंचायत भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
फोटो – 01,02कैप्शन – प्रदर्शन करते ग्रामीण, काम कर रहे मजदूर. घैलाढ़, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत बरदाहा पंचायत के मोहनपुर महाबीर स्थान के पास मुख्यमंत्री विकास योजना मद से बन रहे सामुदायिक भवन में अनियमितता व घटिया सामग्री से निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कार्य को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement