फोटो – जाम 27कैप्शन – जाम करते आक्रोशित ग्रामीण. प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा गांव में बुधवार के अहले सुबह 11 हजार का हाइ टेंशन तार टूट कर गिरने से दो भैंस की मौत हो गयी. तार के गिरने से लगी आग के कारण दो दुकान भी जल गयी. घटना चार बजे सुबह की है. उक्त घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घंटो एनएच-106 जाम कर विरोध जताया और दोषी मिस्त्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और मुआवजा की मांग करते रहे. उक्त घटना में शैलेंद्र यादव भोला यादव के भैंस की मौत हो गयी, जबकि बराही आनंदपुर गांव के सज्जन कुमार का कंप्यूटर व मोबाइल एवं सुनील कुमार मंडल के किराना दुकान में आग लगने से सब कुछ जल गया. जिससे तकरीबन चार से पांच लाख रुपये का नुकसान प्रभावित लोगों को उठाना पड़ा. दमकल पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि इससे पूर्व लोगों ने इस घटना की सूचना बिजली विभाग को देकर विद्युत प्रवाह को रोकवाने का काम किया. रोड जाम की खबर सुन कर सीओ श्यामानंद झा, दारोगा रवींद्र नारायण सिंह, बिजली एसडीओ नजमुल हसन, जेई शशिभूषण सिंह, मुखिया निरंजन मेहता, जिप सदस्य विश्वनाथ पंडित सरपंच सत्य नारायण यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रीतम कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने – बुझाने के बाद पांच घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका.
BREAKING NEWS
विद्युत वायर के गिरने से लगी आग, दो भैंस की मौत
फोटो – जाम 27कैप्शन – जाम करते आक्रोशित ग्रामीण. प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा गांव में बुधवार के अहले सुबह 11 हजार का हाइ टेंशन तार टूट कर गिरने से दो भैंस की मौत हो गयी. तार के गिरने से लगी आग के कारण दो दुकान भी जल गयी. घटना चार बजे सुबह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement