24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी पेंटिंग विदेशों में भी पायी प्रतिष्ठा

फोटो – सेमिनार ,01 से 05 तक कैप्शन – अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विद्वानों में मधुबनी पेंटिंग पर दिये व्याख्यान प्रतिनिधि, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, पुरैनी भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत यूवीके डिग्री कॉलेज काड़ामा के सभागार में नौवें दिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन अवकाश प्राप्त एसडीपीओ सह भगवान रजनीश के अनुयायी श्याम चंद झा उर्फ […]

फोटो – सेमिनार ,01 से 05 तक कैप्शन – अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विद्वानों में मधुबनी पेंटिंग पर दिये व्याख्यान प्रतिनिधि, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, पुरैनी भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत यूवीके डिग्री कॉलेज काड़ामा के सभागार में नौवें दिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन अवकाश प्राप्त एसडीपीओ सह भगवान रजनीश के अनुयायी श्याम चंद झा उर्फ प्रेम चेतन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार में आज का विषय रहा मिथिला पेंटिंग डिजाइंड लिटररी इनोवेशन. मौके पर श्री झा ने मिथिला पेंटिंग के बारे में कहा कि मधुबनी की पेंटिंग कला देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रतिष्ठा पायी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग कला को मिथिला पेंटिंग कला की संज्ञा इसलिए दी गयी, चूंकि मधुबनी नाम का जगह भारत या विश्व के देशों में हो सकता है. जिससे उसी वास्तविक पहचान नहीं बन पाता है. लेकिन मिथिलांचल नाम दूसरे प्रांत या विश्व के देशों में नहीं है. पुरैनी प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार ने कहा मधुबनी पेंटिंग कला से संबंधित प्रश्न बीपीएससी परीक्षा में पूछा जाता है. विवाह के बाद दुल्हन जब ससुराल जाती है तब ससुराल में महिलाएं घर को विशेष रूप से मधुबनी पेंटिंग से सजाती है. देश ही नहीं मॉरिशस एवं अन्य देशों में भी मधुबनी पेंटिंग को सम्मानित किया गया. निधि कुमारी ने व्याख्यान में कहा कि मधुबनी चित्रकारी में ही मिथिला चित्रकारी कहा जाता है. चटकीली और विषम रंगों से रेखाचित्र एवं आकृतियां बनाना मिथिला पेंटिंग की विशेषता है. व्याख्यान में डॉ अमरनाथ झा, डॉ शालीग्राम झा, प्रो ललन कुमार झा ने भी भाग लिए. मंच संचालन डॉ अरुण कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें