36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी-सीमांचल का पहला मॉडल बस स्टैंड बन तैयार

मधेपुरा : वर्ष 2018 में मधेपुरा के लोगों को फिर एक नयी सौगात मिलने वाली हैं. नगर परिषद क्षेत्र के बायपास में वुडको द्वारा लगभग चार करोड़ 65 लाख रुपया की राशि से कोसी -सीमांचल इलाके में पहला मॉडल बस स्टैंड बन कर तैयार हो गयी है. बस स्टैंड को भव्य व अंतिम रूप देने […]

मधेपुरा : वर्ष 2018 में मधेपुरा के लोगों को फिर एक नयी सौगात मिलने वाली हैं. नगर परिषद क्षेत्र के बायपास में वुडको द्वारा लगभग चार करोड़ 65 लाख रुपया की राशि से कोसी -सीमांचल इलाके में पहला मॉडल बस स्टैंड बन कर तैयार हो गयी है. बस स्टैंड को भव्य व अंतिम रूप देने के लिए रंग-रोगन सहित फर्निस वर्क के काम को पूरा किया जा रहा हैं. आधुनिक सुविधा से लैस बस स्टैंड में यात्रियों के हित में सभी प्रकार के काम किये गये हैं.

बस स्टैंड में सरकारी व निजी सभी प्रकार के बस के लिए प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया हैं. इसके अलावा बस स्टैंड में प्रवेश व निकास द्वार भी भव्य बनाया गया हैं. स्टैंड के अंदर की सतह का निर्माण भी पीसीसी तकनीक से किया गया हैं. ताकि बारिश के दिनों में जलजमाव कीचड़ की समस्याओं से यात्रियों को असुविधा नहीं हो. ज्ञात हो कि फिलवक्त बस स्टैंड का संचालन जिला परिषद की जमीन पर किया जा रहा हैं.
नये बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद प्रत्येक वर्ष नगर परिषद को लाखों रुपये राजस्व की भी प्राप्ति होगी. इसके अलावा शहर में लगने वाले अनावश्यक जाम को भी कम किया जा सकेगा. ज्ञात हो कि मधेपुरा से रोजाना सैकड़ों बस प्रदेश सहित बंगाल व दिल्ली के लिए परिचालित होती है.
दस प्लेटफार्म व रैंप का हुआ निर्माण : बस स्टैंड में दस प्लेटफार्म व रैंप का निर्माण कराया गया है. रैंप व प्लेटफार्म की बनावट में भी यात्री हित का ख्याल रखा गया है. शेड के अंदर से बस के दरवाजे तक पहुंचने की व्यवस्था की गयी हैं.
इस व्यवस्था के तहत यात्री प्लेटफार्म नंबर के जरिये आसानी से अपने बस तक पहुंच सकते हैं. रैंप के जरिये दिव्यांग यात्री भी आसानी से बगैर किसी मदद लिए बस तक पहुंच सकते हैं. प्लेटफार्म को यात्रियों के प्रतीक्षालय से जोड़ दिया गया है.
वेटिंग जोन में लगेगा 50 स्टील चैयर : बस स्टैंड के दक्षिणी भाग में वेटिंग जोन यानी प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया हैं. प्रतीक्षालय में 50 स्टील चैयर लगाये जायेंगे. यात्री बस स्टैंड में बस का इंतजार कर सकते है. छत में पंखा व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के लिए भी कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा प्रतीक्षालय में बैठने के अलावा लगेज रखने के लिए भी पर्याप्त जगह का प्रावधान किया गया है.
स्टॉल व मार्केट का हुआ निर्माण : बस स्टैंड के अंदर बने वेटिंग एरिया में दो वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया हैं. वेंडिंग जोन में फास्ट फूड के अलावा टी स्टॉल व जन उपयोगी चीजों की बिक्री की जायेगी. इसके अलावा पूरब दिशा में छोटे स्तर का मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ हैं, जिसमें रोजमर्रे की चीजों की उपलब्धता रहेगी.
पेयजल के लिए तैयार हो रहा आरओ प्लांट : यात्रियों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए परिसर में ही जलमीनार का निर्माण कराया गया है. जिसका कार्य पूरा कर लिया गया है. जलमीनार के अलावा पंप हाउस का निर्माण भी कराया गया है. इसके अलावा प्रतीक्षालय के पीछे पेयजल सहित अन्य कार्य के लिए दस बेसिन लगाये जा रहे है. जिसका उपयोग यात्रियों के द्वारा नि:शुल्क किया जायेगा.
आठ शौचालय का हुआ है निर्माण : बस स्टैंड परिसर में आठ शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसमें पांच महिला व तीन पुरुषों के लिए है. इसके अलावा यूरिनल की भी व्यवस्था की गयी है. शौचालय सहित अन्य भवनों में रंग-रोगन का कार्य पूरा हो चुका है. फिलवक्त मुख्य द्वार को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हालांकि परिसर के चारों तरफ बाउंड्री पूरा होने के बाद ग्रिल का काम भी पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें