उदाकिशुनगंज : जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित नवटोल गांव के चर्चित बबूआ झा हत्या कांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्ति संतोष कुमार व राजकिशोर साह खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के पचोत गांव का रहने वाला बताया जाता है.
मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व उक्त गांव के बबूआ झा के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. मामले में मृतक की मां नीरज देवी ने उदाकिशुनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बबूआ झा के शव का पता आज तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि घटना के माह बाद बुधम पंचायत के हरलख्खी से एक कंकाल बरामद किया गया था.
जिस कंकाल को परिजनों ने बबूआ झा की होने की बात बताई थी वो फोरेंसिक जांच में 60 वर्ष के वृद्घ का होना प्रमाणित हुआ था. जबकि दर्ज प्राथमिकी में बबूआ झा की उम्र 25 वर्ष की बतायी गयी है. इस मामले में उक्त पंचायत के पूर्व के अब्दुल अहद समेत 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं लगा सकी है.