पुरैनी : मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पुरैनी के आंबेडकर मैदान में कोसी प्रमंडलीय संतमत सत्संग का 19 वां वार्षिक अधिवेशन बुधवार को शुभारम्भ हुआ. अधिवेशन को संबोधित करते हुए मनियारपुर आश्रम के प्रधान आचार्य श्री स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि साधु संत हर वक्त चाहते हैं. विश्व में शांति की स्थापना हो, ताकि लोग खुशहाली से जीवन जी सकें.
Advertisement
सद् मार्ग पर चल कर जीवन होगा सफल
पुरैनी : मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पुरैनी के आंबेडकर मैदान में कोसी प्रमंडलीय संतमत सत्संग का 19 वां वार्षिक अधिवेशन बुधवार को शुभारम्भ हुआ. अधिवेशन को संबोधित करते हुए मनियारपुर आश्रम के प्रधान आचार्य श्री स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि साधु संत हर वक्त चाहते हैं. विश्व में शांति की स्थापना हो, ताकि […]
संत समाज हमेशा जनकल्याण व परमार्थ के लिए कार्य करता है. सभी साधु संतों को एकजुट होकर देश के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए. लोगों का जीने का उद्देश्य मानव सेवा एवं मौक्ष की प्राप्ति होना चाहिए. उन्होंने सत्संगियों के बीच प्रवचन करते हुए कहा कि सद् मार्ग पर चलने के बाद ही जीवन सफल होगा. उन्होंने कहा कि मनुष्यों को कर्मों का फल भुगतना हीं पड़ेगा.
इस जन्म में किये गये कर्म के आधार पर हीं अगला जन्म होगा. उन्होंने कहा कि मौक्ष की प्राप्ति के लिए भगवान की भक्ति में मनुष्यों को समर्पित कर देना चाहिए. मंच पर स्वामी वेदानंद जी स्वामी योगानंद जी, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज आदि ने प्रवचन में लोगों को संतमत का संदेश सुनाया. इसके अलावा स्वामी दिनेशानंद जी बाबा, स्वामी सत्यनारायण बह्मचारी महाराज आदि का प्रवचन हुआ.
मंच संचालन विनयानंद जी महराज ने किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष नवलकिशोर राम, मुखिया पवन केडिया, सरपंच उमेश सहनी, पंसस जवाहर मेहता, निर्मल ठाकुर, विलास शर्मा, नारायण चौधरी, राजेश मोदी, मो अबरार, संजय साह, दामोदर सिंह, सुनील कुमार यादव, संजय राम, संजय साह, अवधेश राज कुशवाहा, राजेंद्र मेहता, पवन प्रभाकर, अरुण दास, शिवानी प्रिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement