मधेपुरा : मजबूत इरादे लेकर और मन में प्रभु का अपरंपार संजोकर साइकिल पर सवार होकर बाबा के दर्शन के लिए नेपाल के राजविराज से देवघर के लिए श्रद्धालुओं की टोली निकली. नेपाल के राजविराज से मिथिला साहित्य कला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सौजन्य से राजविराज से लेकर देवघर तक के लिए 32 कांवरियों ने कांवर यात्रा निकाली है. यह कांवर यात्रा नेपाल के राजविराज से चल कर कोसी सेतु से होते हुए सुपौल के राघोपुर के रास्ते पतरघट के रास्ते देवघर जाएगी.
Advertisement
मैथिली-मिथिला के विकास के लिए निकली टोली
मधेपुरा : मजबूत इरादे लेकर और मन में प्रभु का अपरंपार संजोकर साइकिल पर सवार होकर बाबा के दर्शन के लिए नेपाल के राजविराज से देवघर के लिए श्रद्धालुओं की टोली निकली. नेपाल के राजविराज से मिथिला साहित्य कला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सौजन्य से राजविराज से लेकर देवघर तक के लिए 32 कांवरियों ने कांवर […]
पतरघट जाने के क्रम में जब यह टोली साइकिल पर सवार होकर बोल बम का नारा लगाते हुए मधेपुरा पहुंची तो मधेपुरा के लोग इस अनोखी यात्रा को देखने के लिए सड़क पर उतर आये. अपनी यात्रा की जानकारी देते हुए मिथिला साहित्य कला प्रतिष्ठा के अध्यक्ष श्रीराम मंडल ने बताया कि हमारा उद्देश्य मैथिली भाषा व मिथिला की संस्कृति के पुर्नस्थापन के साथ-साथ भोलेनाथ का दर्शन करना है. साइकिल पर यात्रा का मुख्य उद्देश्य गैर मैथिली समाज को मैथिली समाज व संस्कृति से अवगत कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement