मधेपुरा : पिछले दो महीने से चल रहे डीएलएड प्रशिक्षुओं का प्रायोगिक अंक न जोड़ने का मामला का अभी तक अधर में लटका हुआ है. इसके कारण सोनाय अनूप हाई स्कूल, मान टेकरी से डीएलएड कर रहे प्रशिक्षु अपने रिजल्ट को लेकर बेहद निराश और हताश हैं.
Advertisement
डीएलएड प्रशिक्षुओं को जिला िशक्षा पदािधकारी ने दिया आश्वासन
मधेपुरा : पिछले दो महीने से चल रहे डीएलएड प्रशिक्षुओं का प्रायोगिक अंक न जोड़ने का मामला का अभी तक अधर में लटका हुआ है. इसके कारण सोनाय अनूप हाई स्कूल, मान टेकरी से डीएलएड कर रहे प्रशिक्षु अपने रिजल्ट को लेकर बेहद निराश और हताश हैं. जिसको लेकर प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को फिर से […]
जिसको लेकर प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को फिर से अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास आवेदन दिया. जिसको लेकर डीइओ ने उन्हें आश्वासन दिया की इस मामले की जांच चल रही है. दस से पंद्रह दिन के अंदर जांच की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद जो भी इस मामले में दोषी साबित होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रशिक्षुओं ने बताया कि वह वर्तमान में 2017 -19 बैच में डीएलएड कर रहे हैं. जिसमें प्रथम वर्ष 2018 में उन्हें प्रायोगिक विषय का अंक प्राप्त है, लेकिन 2018-19 में उनका प्रायोगिक विषय का अंक नहीं जोड़ा गया, जबकि प्रशिक्षुओं ने प्रायोगिक की परीक्षा का कॉपी जमा किया है.
जब डीएलएड का परिणाम आया तो उसमें सारे प्रशिक्षुओं का रिजल्ट पेंडिंग दिखा रहा था. इस बाबत जब उन्होंने कोर्डिनेटर अजय यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के बिना 12 प्रशिक्षुओं का प्रायोगिक विषय का अंक किसी और के द्वारा अवैध तरीके से एनआइओएस के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
जब तक उनका मार्क एनआइओएस के द्वारा डिलीट नहीं किया जायेगा तब तक मैं किसी प्रशिक्षु का मार्क अपलोड नहीं कर सकता. इसको लेकर उपस्थित तमाम प्रशिक्षुओं ने कहा कि मार्क अपलोड करना कोर्डिनेटर के अधिकार की बात है. बिना उनके इजाजत के कोई कैसे मार्क अपलोड कर सकता है. इसके बावजूद अगर किसी ने अपलोड किया है तो इसमें हमारा क्या दोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement