मधेपुरा : सात अप्रैल से चलने वाला पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर सोमवार सदर अस्पताल के सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें अभियान की शत-प्रतिशत सफलता पर चर्चा हुई.
BREAKING NEWS
अभियान में लापरवाही बरर्दाश्त नहीं : सीएस
मधेपुरा : सात अप्रैल से चलने वाला पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर सोमवार सदर अस्पताल के सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें अभियान की शत-प्रतिशत सफलता पर चर्चा हुई. मौके पर सीएस शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सात से 13 अप्रैल तक पोलियो अभियान चलाया जायेगा. […]
मौके पर सीएस शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सात से 13 अप्रैल तक पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का संचालन दो राउंड में किया जायेगा. पहले राउंड में ए-टीम द्वारा 7 से 11 अप्रैल तक अभियान चलाकर बच्चों को पोलियों की दवा दी जायेगी. वहीं 13 अप्रैल से बी-टीम द्वारा कार्य किया जायेगा.
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी आशा, एएनएम आदि के साथ बैठक कर टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दें. ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियों की दवा मिल सके. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement