7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11000 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई 39 पर सीसीए, 208 शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द

मधेपुरा : डीएम नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस हर तरह से तैयार है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नहीं बचेंगे. प्रत्याशी व उसके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे खर्च […]

मधेपुरा : डीएम नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस हर तरह से तैयार है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नहीं बचेंगे. प्रत्याशी व उसके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे खर्च के पाई-पाई का ब्यौरा देना होगा.

उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. डीएम ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन केवल एक प्रत्याशी सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा दो सेट में नामांकन दाखिल किया गया है. डीएम ने बताया कि जिले के शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों में से 513 को निरीक्षित कर लिया गया है. वही 208 लोगों की शास्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है.
96 हथियार जमा कराये गये हैं. सीसीए के तहत 83 मामले में से 39 मामलों में आदेश पारित कर कार्रवाई की गयी है. जबकि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11000 लोगों को नोटिस दी गयी है. इनमें से लगभग 4000 लोगों ने बंध पत्र भी समर्पित कर दिया है.
अब तक 539 को भेजा गया जेल: एसपी संजय कुमार ने कहा कि अब तक 1162 फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. 539 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. चार अवैध आगरा व पांच कारतूस के साथ-साथ 948 पॉइंट 84 लीटर शराब बरामद की गयी है.
एसपी ने बताया कि छह माह से पुराने गैर जमानती वारंट वैसे 118 को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 81 वारंट लंबित है. वही छह माह के अंदर के लंबित गैर जमानती वारंट में से 208 का निष्पादन किया गया है. 106 लंबित है. कोई चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान लाने की कोशिश न करे, वरना कार्रवाई होगी.
सोशल मीडिया की भी हो रही है निगरानी : इस बार सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी ग्रुप में अवांछित संदेश प्रसारित करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और प्राथमिकी के प्रथम अभियुक्त उस ग्रुप के एडमिन होंगे. उसके अलावा जिस सदस्य द्वारा मैसेज भेजा गया है. उस पर भी प्राथमिकी होगी.
नामांकन की अंतिम तिथि चार अप्रैल, आठ अप्रैल तक ले सकते हैं नाम वापस : जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम ने बताया कि मधेपुरा जिले में तीसरे चरण में मतदान होना है. इस बाबत गुरुवार को अधिसूचना जारी हो गई है. नामांकन करने की अन्तिम तिथि 4 अप्रैल है.
4 अप्रैल को 3:00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी के वेश्म में आने वाले प्रत्याशी का ही नामांकन पत्र ग्रहण किया जाएगा. स्कूटनी 5 अप्रैल, उम्मीदवार द्वारा वापसी का अन्तिम तिथि 8 अप्रैल, मतदान की तिथि 23 अप्रैल व मतगणना की तिथि 23 मई आयोग द्वारा तय की गई है.
सम्पूर्ण चुनाव सम्पन्न की तिथि 27 मई निर्धारित की गई है. लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया की समस्त कार्यवाही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा.
आर्दश आचार संहिता का सख्ती से हो रहा है पालन : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. अब तक 30 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने की पूरी तरह से कार्यवाही की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel