18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया को मारी गोली, भागलपुर रेफर

मधेपुरा : बिहार में मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलपुर गांव में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने मकदमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया को गोली मार दी. पूर्व मुखिया को गोली मारने से इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के फुलपुर निवासी व पूर्व मुखिया दिलीप यादव […]

मधेपुरा : बिहार में मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलपुर गांव में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने मकदमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया को गोली मार दी. पूर्व मुखिया को गोली मारने से इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के फुलपुर निवासी व पूर्व मुखिया दिलीप यादव सुबह घर से महज एक सौ मीटर दूर स्थित एक मचान पर ग्रामीणों के बीच बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान चौसा थाना क्षेत्र के कलासन की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधी आकर वहां रुके. उनमें से एक अपराधी ने पूर्व मुखिया पर गोली चला दी. गोली पूर्व मुखिया के शरीर के दाहिने बगल पंजरे में लगी. जब तक अपराधी दूसरी गोली चलाता तब तक पूर्व मुखिया किसी तरह अपनी जान बचाकर बगल के घरों से गुजरते हुए निकल गये.

ग्रामीणों ने बताया कि गोली मारने के तुरंत बाद अपराधी पूर्णिया जिले के सीमावर्ती अकबरपुर थाना की फरार हो गये. वही घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में पूर्व मुखिया दिलीप यादव को स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया.

घटना के बाद पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत व आलमनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही मुखिया के परिजन से मुलाकात की. वही इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि बयान अबतक नहीं मिला है आखिर गोली किस वजह से और किसने मारी है. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. अपराधी जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें