मुरलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के रजनी, बेलो व कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया तेज हो गयी है. उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून को समाप्त हो गयी, जिसमें 12 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा. एआरओ सह बीएओ राजेश चौधरी ने बताया कि रजनी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. यहां वार्ड सदस्य पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं. यह सीट पूर्व सदस्य के त्यागपत्र के कारण रिक्त हुई थी. बेलो पंचायत के वार्ड संख्या तीन में केवल एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन किया गया. वहीं कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत में सरपंच पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. सरपंच पद के खाली होने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है. एआरओ ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब चुनावी प्रक्रिया अगले चरण में पहुंच चुकी है. उम्मीदवारों के पास नाम वापसी के लिए मंगलवार तक का समय है. इसके बाद आगामी नौ जुलाई को मतदान होगा. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी आरंभ कर दी है. संबंधित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की समीक्षा की जा रही है तथा मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

