कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़िया के प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र में अधिक उम्र अंकित किये जाने को लेकर छात्र छात्राओं ने मिरगंज जदिया मुख्य मार्ग तीन घंटे जाम कर बवाल काटा . मौके पर पहुंचे कुमारखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अथक प्रयास से जाम खत्म हुआ.
इस दौरान मिरगंज जदिया जाने वाली मुख्य सड़क को पूर्णत: जाम रखा. जिस कारण राहगीर समेत दर्जनों वाहन घंटो भीषण गर्मी में फंसे रहे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर अधिक उम्र अंकित होने के कारण भविष्य में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विद्यालय प्रबंधन से जब छात्रों ने इस गड़बड़ी को सुधारने की मांग की गयी तो प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ते हुये छात्रों को विद्यालय से भागा दिया. इस दौरान छात्रों ने बताया कि विद्यालय का संचालन नियम कानून को ताक पर रखकर प्रधानाध्यापिका अपने मनमानी से करती है. विद्यालय में पठन पाठन का माहौल चौपट होकर रह गया है.
जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं अवर निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ठाकुर जाम स्थल पर पहुंच कर छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुना. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित छात्रों को काफी मसक्कत कर समझाया, और आश्वासन दिया कि इसे जल्द सुधारा जायेगा. वहीं तीन घंटे तक लगे जाम के कारण मुसाफिरों को काफी परेशानी हुयी. इस बाबत प्रधानाध्यापिका सुधा देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय के नामांकन के समय जो जन्म तिथि अंकित करायी गई है उसी के आधार पर छात्र छात्राओं के बीच स्थानांतरण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है. गलत उम्र अंकित किये गये स्थानांतरण प्रमाण पत्र को लेकर सड़क जाम करने वालों में एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्र शामिल थे.