कंपनी के अिधकारी ने बेलौरी स्थित तापस मंडल की दुकान व घर में
Advertisement
निहार नेचुरल का 10 लीटर नकली तेल जब्त
कंपनी के अिधकारी ने बेलौरी स्थित तापस मंडल की दुकान व घर में की छापेमारी रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी में बुधवार को एक दुकान से मैरिको कंपनी के निहार नेचुरल ऑयल का ड्युपलिकेट रिफिलिंग किया हुआ तेल जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल पुलिस के एएसआई राम विजय शर्मा […]
की छापेमारी
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी में बुधवार को एक दुकान से मैरिको कंपनी के निहार नेचुरल ऑयल का ड्युपलिकेट रिफिलिंग किया हुआ तेल जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल पुलिस के एएसआई राम विजय शर्मा एवं निहार नेचुरल नारियल तेल के ऑफिसर टोटन चक्रवर्ती ने बुधवार को बेलौरी स्थित तापस मंडल की दुकान एवं घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान निहार नेचुरल नारियल तेल का ड्युपलिकेट रिफिलिंग तेल दुकान से 10 लीटर जब्त किया गया. इसमें 120 एमएल का चार पीस, 200 एमएल का पांच पीस, 100 एमएल का 16 पीस, 400 एमएल का तीन पीस, 50 एमएल का 18 पीस दुकान से बरामद हुआ. घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में खाली बोतल एवं गैलन में 10 लीटर नारियल तेल बरामद किया गया.
वहीं निहार नेचुरल नारियल तेल के ऑफिसर टोटन चक्रवर्ती ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि हमारी कंपनी का रिफिलिंग तेल बेलौरी की एक दुकान में बिक रहा है. हमने मुफस्सिल पुलिस का सहयोग लेकर छापेमारी की, जिसमें नकली तेल और खाली बोतल भारी मात्रा में बरामद हुआ. एएसआई राम विजय शर्मा ने कहा कि कंपनी के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं दुकान मालिक तापस मंडल फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement