चौसा : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराने को लेकर बुधवार को चौसा थाना परिसर में मधेपुरा एवं नवगछिया पुलिस कप्तान ने की बैठक की. मौके पर मधेपुरा पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह एवं नवगछिया पुलिस कप्तान शेखर कुमार ने चुनाव संबंधित घंटो बातचीत कर निर्णय लिया कि 24 अप्रैल को भागलपुर लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र को पूरी तरह से सिल रखा जायेगा.
यह भी बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के वांछित एवं फरारी अभियुक्तों कि सूची एक दूसरे के बीच आदान-प्रदान कर गिरफ्तारी की जायेगी. इसके अलावा पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया एवं भागलपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का 24 अप्रैल एवं 30 अप्रैल के दिन भौगोलिक स्थिति, आवागमन की सुविधा आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
प्रेस वार्ता के दौरन दोनों जिलों के पुलिस कप्तान ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर दोनों जिले के प्रशासन की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक कर जिले के अधिकारियों को हरहाल में चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है. लोक सभा चुनाव में दबंगों की दबंगई एक भी नहीं चल पायेगी. इसके लिए प्रशासन निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है.
चुनाव में गड़बड़ी एवं बूथ लूटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती मतदान केंद्र पर चौकसी रखने के लिए प्रसाशन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. किसी भी तरह की आशंकाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. नवगछिया पुलिस कप्तान शेखर कुमार एवं मधेपुरा पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने में सक्षम है. जिन-जिन लोगों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी फैलायी जा सकती है. उसे सूचीबद्ध कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी धुर्वा यादव एवं शबनम यादव गिरोह पर पुलिस की पेनी नजर रहेगी. इस मौके पर नवगछिया एसडीपीओ रमाशंकर राय, ढोलबज्जा ओपी अध्यक्ष आरके शर्मा, कदवा ओपी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद, चौसा थानाध्यक्ष मो मकसूद, अशरफी, फुलौत ओपी अध्यक्ष पवन पासवान, आदि पुलिस बल मौजूद थे.